'नहीं आया अपना टाइम', ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: December 17, 2019 10:25 AM2019-12-17T10:25:23+5:302019-12-17T10:27:11+5:30

ऑस्कर में भेजने के लिए इस साल भारत की ओर से करीब 27 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में थी। लेकिन बाद में गली बॉय का नाम इसके लिए फाइनल हुआ था।

ranveer singh alia bhutt gully boy out of oscar race | 'नहीं आया अपना टाइम', ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'

'नहीं आया अपना टाइम', ऑस्कर की रेस से बाहर हुई रणवीर-आलिया की 'गली बॉय'

Highlights रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए भेजा गया था। फिल्म भारत की तरफ से 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजी गई थी

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को ऑस्कर के लिए भेजा गया था। लेकिन फिल्म ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। फिल्म भारत की तरफ से 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स  के लिए भेजी गई थी। गली बॉय बेस्ट इंटनेशन फीचर फिल्म के लिए भेजी गई थी।

 एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस ने बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की टॉप 10 लिस्ट जारी की जिसमें 'गली ब्वॉय' का नाम शामिल नहीं है।

ऑस्कर में भेजने के लिए इस साल भारत की ओर से करीब 27 फिल्में ऑस्कर की दौड़ में थी। लेकिन बाद में गली बॉय का नाम इसके लिए फाइनल हुआ था।  'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'केसरी', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों से लड़ाई के बाद 'गली ब्वॉय' को भारत की ओर से ऑस्कर के लिए भेजा गया था। रणवीर- आलिया की सुपरहिट फिल्म को जोया अख्तर ने निर्देशित किया है।



फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर हैं। रणवीर सिंह एक रैपर की भूमिका में हैं जबकि आलिया भट्ट उनकी गर्लफ्रेंड बनी हैं। रणवीर-आलिया के अलावा इसमें विजयराज, कल्कि केकला, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय वर्मा और अमृता सुभाष भी मुख्य भूमिका में हैं। 

Read in English

Web Title: ranveer singh alia bhutt gully boy out of oscar race

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे