रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़ा, सिर्फ 31 दिन में बना दिया रिकॉर्ड

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 1, 2024 04:33 PM2024-01-01T16:33:25+5:302024-01-01T16:34:51+5:30

'पठान' की भारत में कुल कमाई लगभग 543.05 करोड़ रुपये थी। लेकिन आलोचकों द्वारा की गई नकारात्मक समीक्षा के बावजूद 'एनिमल' ने केवल 31 दिनों में पठान को पीछे छोड़ दिया।

Ranbir Kapoor Animal overtakes Shahrukh Khan Pathan become second highest grossing film | रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने शाहरुख खान की 'पठान' को पीछे छोड़ा, सिर्फ 31 दिन में बना दिया रिकॉर्ड

भारत में एनिमल का कुल कलेक्शन वर्तमान में 544.93 करोड़ रुपये है

Highlightsभारत में एनिमल का कुल कलेक्शन वर्तमान में 544.93 करोड़ रुपये है'पठान' की भारत में कुल कमाई लगभग 543.05 करोड़ रुपये थीवैश्विक स्तर पर 'एनिमल' अभी 900 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब

Animal vs Pathaan: रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ दिया है। 'एनिमल' अब शाहरुख खान की पठान को पछाड़कर 2023 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'पठान' की भारत में कुल कमाई लगभग 543.05 करोड़ रुपये थी। लेकिन आलोचकों द्वारा की गई नकारात्मक समीक्षा के बावजूद 'एनिमल' ने  केवल 31 दिनों में पठान को पीछे छोड़ दिया।

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार भारत में एनिमल का कुल कलेक्शन वर्तमान में 544.93 करोड़ रुपये है। इसने बाहुबली और केजीएफ को बहुत पहले पीछे छोड़ दिया।  1 दिसंबर को रिलीज हुई 'एनिमल' की भिड़ंत सैम बहादुर से हुई थी, लेकिन पहले दिन से ही वह उससे मीलों आगे निकल गई। साल 2023 के अंत में शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार भी रिलीज हुईं। इसके बाद भी एनिमल के शोज अब भी सिनेमाघरों में चल रहे हैं। 

हालांकि अगर वैश्विक स्तर पर पूरे कलेक्शन की बात करें तो 'पठान' अब भी  'एनिमल' से आगे है। शाहरुख की पठान ने दुनिया भर में 1,050.30 करोड़ रुपये की कमाई की। वैश्विक स्तर पर 'एनिमल' अभी 900 करोड़ का आंकड़ा छूने के करीब है। 

बता दें कि बॉलीवुड के लिए साल 2023 बेहद शानदार रहा। इस साल कई ऐसी फिल्में रिलीज हुईं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। साल की धमाकेदार शुरुआत शाहरुख खान की पठान से हुई। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, गदर 2, रजनीकांत की जेलर, शाहरुख की दूसरी फिल्म जवान, रणबीर कपूर की एनिमल, सलमान की टाइगर-3, और साल के अंत में आई शाहरुख की डंकी और प्रभास की सालार ने बंपर कमाई की।

हालांकि इन सभी फिल्मों में किंग खान की जवान सबसे बड़ी हिट रही। शाहरुख खान के डबल रोल वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 1148.32 करोड़ की कमाई की। शाहरुख की ही पठान ने दुनिया भर में 1,050.30 करोड़ रुपये की कमाई की। साल के अंत में आई किंग खान की डंकी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा जुटा लिए हैं।  इन तीन फिल्मों की कमाई 2500 करोड़ को पार कर चुकी है और शाहरुख ऐसे इकलौते स्टार हैं जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा में एक ही वर्ष में 2500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।

Web Title: Ranbir Kapoor Animal overtakes Shahrukh Khan Pathan become second highest grossing film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे