असल जिंदगी में अच्छे दोस्त थे 'रामायण' के 'राम' और 'रावण', तस्वीर ने खोला राज

By अमित कुमार | Updated: April 19, 2020 11:45 IST2020-04-19T11:45:32+5:302020-04-19T11:45:32+5:30

रामायण में श्रीराम ने रावण का वध कर दिया है। नेगेटिव किरदार होने के बाद भी लगातार सोशल मीडिया पर फैंस अरविंद त्रिवेदी की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।

ramayan actor arun govil and ravan arvind-trivedi share good bonding on set picture viral | असल जिंदगी में अच्छे दोस्त थे 'रामायण' के 'राम' और 'रावण', तस्वीर ने खोला राज

(फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsअरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी ने इस सीरियल में 'राम' और 'रावण' का रोल प्ले किया था। लोकप्रियता के मामले में इस धारावाहिक ने बाकी सभी को बहुत पीछे छोड़ दिया है।

कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन का माहौल है। लॉकडाउन के कारण दूरदर्शन पर कई पुरानी धारावाहिक का पुन: प्रसारण किया जा रहा है। रामानंद सागर की 'रामायण' भी उन्हीं में से एक हैं। लेकिन लोकप्रियता के मामले में इस धारावाहिक ने बाकी सभी को बहुत पीछे छोड़ दिया है। पिछले कुछ एपिसोड से राम और रावण के बीच युद्ध का सीन दिखाया जा रहा है।

अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी ने इस सीरियल में 'राम' और 'रावण' का रोल प्ले किया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीरियल में एक-दूसरे की जान लेने वाले ये कलाकारा असल जिंदगी में गहरे मित्र थे। अरुण गोविल और अरविंद त्रिवेदी की एक फोटो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में दोनों की दोस्ती देखने को मिल रही है। 

'रामायण' की शूटिंग के दौरान की यह तस्वीर फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। सीरियल में एक-दूसरे पर तीरों से वार करने वाले राम और रावण तस्वीर में हाथ मिलाते दिख रहे हैं। दोनों के चेहरे की मुस्कान देखकर पता चलता है कि ये दोनों ही कलाकार उन दिनों गहरे दोस्त थे। फैंस भी इस बात की चर्चा लगातार सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी, जिसके बाद से रामयाण को फिर से दिखाने का फैसला किया गया था। 

Web Title: ramayan actor arun govil and ravan arvind-trivedi share good bonding on set picture viral

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे