राम गोपाल वर्मा का अमिताभ बच्चन के लिए ट्वीट, कहा- मैं आपके लिए दुआ नहीं करूंगा, लेकिन...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 13, 2020 06:52 AM2020-07-13T06:52:21+5:302020-07-13T06:52:21+5:30

सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा काफी एक्टिव हैं। हाल ही में बिग बी के कोरोना पॉजिटिव होने पर राम गोपाल ने ट्वीट किया है।

ram gopal varma tweet after amitabh bachchan and his family found covid-19 | राम गोपाल वर्मा का अमिताभ बच्चन के लिए ट्वीट, कहा- मैं आपके लिए दुआ नहीं करूंगा, लेकिन...

बिग बी के लिए राम गोपाल ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsअमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैंअमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी

 बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। अमिताभ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बता दें, बीते साल अक्टूबर में अमिताभ बच्चन को नानावती अस्पताल में नियमित जांच के लिए भर्ती करवाया गया था। बच्चन 11 अक्टूबर को 77  साल के हो गए थे।

वहीं  इन दोनों सितारों के फैंस सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने बिग बी के ठीक होने के लिए अपनी प्रतिक्रिया दी। सभी ने इनके जल्द ठीक होने की कामना की है। वहीं मशहूर निर्माता-निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने भी अमिताभ बच्चन की तबीयत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

अमिताभ बच्चन और निर्देशक राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार, आग और सरकार 3 में काम कर चुके हैं। राम गोपाल वर्मा ने अमिताभ बच्चन के कोरोना वायरस से जल्द ठीक होनी की एक दम अलग अंदाज में कामना की है। गोपाल के इस ट्वीट पर लोग जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर आए दिन ट्वीट करते रहते हैं।

राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट में अमिताभ बच्चन के लिए लिखा, 'सरकार मुझे पूरा यकीन है कि आप कोरोना को लात मारकर मजबूती के साथ फिर से वापसी करोगे जैसे कि आप हमेशा रहते हो। मैं आपके लिए प्रार्थना नहीं करूंगा, लेकिन मैं कोरोना के लिए जरूर प्रार्थना करूंगा जो आप पर हमले में निश्चित रूप से मर जाएगा।'

अमिताभ बच्चन बीमारी

साल 2018 के फरवरी में उन्हें कमर के निचले हिस्से और गर्दन में दर्द के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मार्च में वह जोधपुर में 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की शूटिंग करते हुए बीमार पड़ गए थे। वह 2015 में एक कार्यक्रम में 'कुली' और उसके बाद लगी अपनी चोटों के बारे में बात कर चुके हैं। 

उन्होंने बताया था, 'मुझे खून देने वाले एक व्यक्ति को हेपेटाइटिस बी वायरस था जो मेरे शरीर में चला गया। मेरा शरीर साल 2000 तक सामान्य रूप से काम कर रहा था और दुर्घटना के करीब 18 साल बाद तक भी, लेकिन एक सामान्य मेडिकल जांच के दौरान मुझे बताया गया कि मेरे लीवर में संक्रमण है और मैंने अपना तकरीबन 75 प्रतिशत लीवर खो दिया है।' 

अभिनेता ने बताया था, 'मेरे शरीर में वायरस था जिसने 18 वर्षों तक मेरे लीवर को धीरे-धीरे नष्ट किया, इसके बाद मैंने इलाज शुरू किया और आज तक भी मैं दवाई ले रहा हूं। अगर आज मैं यहां खड़ा हूं तो आप ऐसे व्यक्ति को देख रहे हैं जिसका महज 25 प्रतिशत लीवर बचा है। यह काफी बुरी बात है। अच्छी बात यह है कि आप 12 प्रतिशत लीवर के साथ भी जिंदा रह सकते हो लेकिन कोई भी इस स्थिति में पहुंचना नहीं चाहेगा।' साल 2005 में बच्चन की लीलावती अस्पताल में आंत संबंधी सर्जरी हुई थी। 
 

Read in English

Web Title: ram gopal varma tweet after amitabh bachchan and his family found covid-19

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे