डोनाल्ड ट्रंप से बॉलीवुड डायरेक्टर का सवाल, पूछा- कभी नरेंद्र मोदी के वेलकम के लिए इतना पैसा खर्च करेंगे अमेरिकी

By अमित कुमार | Published: February 25, 2020 02:26 PM2020-02-25T14:26:24+5:302020-02-25T15:17:19+5:30

ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में खर्चे किए जाने वाले पैसों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्रंप के भव्य स्वागत पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है।

Ram Gopal Varma ask Donald Trump Americans will spend so much money to welcome Narendra Modi | डोनाल्ड ट्रंप से बॉलीवुड डायरेक्टर का सवाल, पूछा- कभी नरेंद्र मोदी के वेलकम के लिए इतना पैसा खर्च करेंगे अमेरिकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। (pm modi and prsident trump file photo)

Highlightsराम गोपाल वर्मा ने कहा कि क्या भारत की तरह अमेरिका भी मोदी का स्वागत इस तरह करेंगे। राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर फैंस का खूब रिएक्शन आ रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्वागत किया। ट्रंप के स्वागत की तैयारियों में खर्चे किए जाने वाले पैसों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। बॉलीवुड और साउथ के जाने-माने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्रंप के भव्य स्वागत पर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है। राम गोपाल वर्मा ने कहा कि क्या भारत की तरह अमेरिका भी मोदी का स्वागत इस तरह करेंगे। 

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारतीयों ने डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन क्या कभी अमेरिकी मोदी पर हजारों रुपये खर्च कर पाएंगे?' राम गोपाल वर्मा के इस ट्वीट पर फैंस का खूब रिएक्शन आ रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर पहली बार भारत आए ट्रंप ने सोमवार को अपने विमान से हिन्दी में ट्वीट किया कि वह भारत आने को उत्सुक हैं और कुछ ही देर में वह सबसे मुलाकात करेंगे। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था ‘‘अतिथि देवो भव:।’’

मोदी ट्रंप वार्ता पर सिनेटर टेड क्रूज का बयान

बता दें कि अमेरिका के सांसदों के एक समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुलाकात को अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हित एवं वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम बताया है। सीनेटर टेड क्रूज ने सोमवार को कहा कि भारत मित्र है, सहयोगी है और धरती पर सबसे बड़ा लोकतंत्र है। 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ट्रंप और मोदी की मुलाकात अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अहम है। पिछले वर्ष टेक्सास में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हुई थी और वहां मैंने भारत-अमेरिकी मित्रता के प्रति अपना दृढ़ संकल्प दोहराया था।’’ सांसद पीट ओल्सन ने कहा कि भारत में ट्रंप का जिस तरह स्वागत हुआ वह देखकर बहुत अच्छा लगा। 

Web Title: Ram Gopal Varma ask Donald Trump Americans will spend so much money to welcome Narendra Modi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे