VIDEO: नीरज चोपड़ा बनीं राखी सावंत, बीच सड़क लगीं भाला फेंकने, देखिए फिर क्या हुआ

By अनिल शर्मा | Published: August 9, 2021 03:07 PM2021-08-09T15:07:39+5:302021-08-09T15:41:52+5:30

शनिवार 7 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए भारत को इस ओलंपिक का पहला और कुल 10वां गोल्ड दिलाया था।  उन्होंने भारत को पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी मेडल दिलाया।

Rakhi Sawant turns Neeraj Chopra turns throwing javelin in the middle of the road see video what happened | VIDEO: नीरज चोपड़ा बनीं राखी सावंत, बीच सड़क लगीं भाला फेंकने, देखिए फिर क्या हुआ

VIDEO: नीरज चोपड़ा बनीं राखी सावंत, बीच सड़क लगीं भाला फेंकने, देखिए फिर क्या हुआ

Highlightsएक वीडियो सामने आया है जिसमें राखी सावंत बीच सड़क भाला फेंकनी का प्रयास कर रही हैंराखी सावंत का यह वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैनीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर भारत को यह गोल्ड दिलाया था

राखी सावंत अपने मजाकिया अंदाज के लिए ज्यादा लोकप्रिय हैं। वह लोगों का मनोरंजन करने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं। जबकि पूरा देश टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक (जैवलिन थ्रो ) में नीरज चोपड़ा द्वारा लाए गोल्ड का जश्न मना रहे हैं। और उनसे प्रेरणा ले रहे हैं, राखी सावंत ने भी इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और 'नीरज चोपड़ा' बन गईं।

दरअसल सोशल मीडिया पर राखी सावंत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बीच सड़क भाला फेंकनी का प्रयास कर रही हैं। जिमिंग ड्रेस में राखी नीरज चोपड़ा बनते हुए भाला फेंकती नजर आईं। वीडियो की मजेदार बात यह है कि राखी सावंत अपने इस प्रयास पर खूब हंसी भी और खुद की तारीफ भी कर डाली।

राखी सावंत का यह वीडियो पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में राखी सावंत बीच सड़क एक डंडे को भाला बना लेती हैं और उसे फेंकने के लिए संतुलन बनाती हैं। इसके बाद वह इसे फेंकती हैं। कुछ ही मीटर फेंक पाने को लेकर राखी खुद पर खूब हंसती हैं और फिर वहां खड़े लोगों द्वारा प्रशंसा मिलती है तो वह अपनी तारीफ में कहती हैं कि क्या फेंका मैंने...एकदम कड़क फेंका न...। इसके बाद वे जय हो और जय हिंद का नारा भी लगाती हैं। अंत में वह बाय बोलते हुए अपनी गाड़ी की तरफ लौट जाती हैं। राखी सावंत का यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो गया है।

गौरतलब है कि शनिवार को नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए भारत को इस ओलंपिक का पहला और कुल 10वां गोल्ड दिलाया था।  उन्होंने भारत को पहली बार ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भी मेडल दिलाया। इस गोल्ड सहित भारत ने टोक्यो में कुल 7 मेडल हासिल किया। अब तक के ओलंपिक में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर भारत को यह गोल्ड दिलाया था।

Web Title: Rakhi Sawant turns Neeraj Chopra turns throwing javelin in the middle of the road see video what happened

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे