Rajinikanth Birthday Special: गरीब परिवार से थे रजनीकांत, शुरुआत में करना पड़ा था कुली और कंडक्टर का काम; दोस्त की मदद से बने सुपरस्टार

By ज्ञानेश चौहान | Published: December 12, 2019 07:16 AM2019-12-12T07:16:05+5:302019-12-12T07:16:05+5:30

रजनीकांत ने जिस परिवार में जन्म लिया था उसकी फाइनेंशियल कंडीशन काफी कमजोर थी। पैसों की जरूरत ने रजनीकांत को कुली बना दिया। इसके बाद उन्होंने कंडेक्टर की नौकरी भी की।

Rajinikanth Birthday Special: Rajinikanth was from a poor family, initially had to work as a porter and conductor | Rajinikanth Birthday Special: गरीब परिवार से थे रजनीकांत, शुरुआत में करना पड़ा था कुली और कंडक्टर का काम; दोस्त की मदद से बने सुपरस्टार

Rajinikanth Birthday Special: गरीब परिवार से थे रजनीकांत, शुरुआत में करना पड़ा था कुली और कंडक्टर का काम; दोस्त की मदद से बने सुपरस्टार

Highlightsसाल 1975 में रजनीकांत की पहली तमिल फिल्म 'अपूर्वा रांगगल' आई।रजनीकांत के दोस्त ने उनका 1974 में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन करवाने में काफी मदद की थी।

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड तक अपनी शानदार और दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर रजनीकांत का आज (12 दिसंबर को) 69वां जन्मदिन है। रजनीकांत का जन्म एक मराठी परिवार में 12 दिसंबर 1950 को हुआ था। उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआत में काफी ज्यादा परेशानियों का सामना किया। आज रजनीकांत के जन्मदिन के मौके पर हम आपको इस सुपरस्टार की लाइफ के चुनिंदा किस्से शेयर कर रहे हैं।

रजनीकांत ने जिस परिवार में जन्म लिया था उसकी फाइनेंशियल कंडीशन काफी कमजोर थी। पैसों की जरूरत ने रजनीकांत को कुली बना दिया। कई दिनों तक उन्होंने कुली का काम किया और पैसे कमाए। इसके बाद उन्होंने कंडेक्टर की नौकरी भी की। लेकिन इसी दौरान रजनीकांत के दोस्त ने उनके अंदर छिपे कलाकार को पहचान लिया।

रजनीकांत के दोस्त ने उनका 1974 में मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट में एडमिशन करवाने में काफी मदद की। एडमिशन हो जाने के बाद रजनीकांत ने तमिल बोलना सीखा। लेकिन उन्हें फिल्म में आने के लिए अपना नाम बदलने की जरूरत पड़ी। इस दौरानन उन्होंने अपना नाम रजनीकांत रख लिया।

साल 1975 में रजनीकांत की पहली तमिल फिल्म 'अपूर्वा रांगगल' आई। उसमें रजनीकांत को सपोर्टिंग रोल मिला। उनके इस किरदार को काफी सराहा गया। इसके बाद उन्हें कन्नड़ मूवीज में भी काम किया। फिर क्या था उन्हें एक के बाद एक ऑफर्स मिलने शुरू हो गए। उन्होंने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया।

रजनीकांत ने 'दोस्ती दुश्मनी', 'बुलंदी', 'गिरफ्तार', 'इंसानियत के देवता', 'फूल बने अंगारे', 'इंसाफ कौन करेगा', 'खून का कर्ज', 'चालबाज', 'हम', '2.0' जैसी सुपरहिट मूवीज कीं। रजनीकांत को सिनेमा में उनके योगदान के लिए साल 2000 में पद्मभूषण और 2016 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया।

Web Title: Rajinikanth Birthday Special: Rajinikanth was from a poor family, initially had to work as a porter and conductor

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे