गांधी, नेहरू और मोदी की भूमिका निभा चुके रजत ने कहा- 'किरदार की बारिकियां जानना जरूरी'

By भाषा | Published: October 28, 2019 05:44 PM2019-10-28T17:44:34+5:302019-10-28T17:44:34+5:30

रजत ने 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म "द मेकिंग ऑफ द महात्मा" में महात्मा गांधी की मुख्य भूमिका निभाई और दो दशक से ज्यादा समय बाद इसी साल ब्लॉकबस्टर फिल्म "उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक" में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया।

Rajat, who played the roles of Gandhi, Nehru and Modi, said- 'It is important to know the character's roles' | गांधी, नेहरू और मोदी की भूमिका निभा चुके रजत ने कहा- 'किरदार की बारिकियां जानना जरूरी'

गांधी, नेहरू और मोदी की भूमिका निभा चुके रजत ने कहा- 'किरदार की बारिकियां जानना जरूरी'

रजत कपूर उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अदाकारी के अपने सफर में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाया है। रजत का मानना है कि ऐसी हस्तियों की भूमिका निभाने के लिये उनके किरदार की बारिकियों को जानना और फिर उसे जीवित करना जरूरी होता है।

रजत ने 1996 में श्याम बेनेगल की फिल्म "द मेकिंग ऑफ द महात्मा" में महात्मा गांधी की मुख्य भूमिका निभाई और दो दशक से ज्यादा समय बाद इसी साल ब्लॉकबस्टर फिल्म "उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक" में प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभाया। रजत इस साल "द गांधी मर्डर" में नेहरू की भूमिका निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि इन किरदारों को निभाते समय उन्होंने इन हस्तियों के मूल्यों के प्रति ईमानदारी बरतने की कोशिश की। रजत ने पीटीआई-भाषा से कहा, "ऐसी हस्तियों के मूल को खोजना महत्वपूर्ण होता है। मेकिंग ऑफ महात्मा के लिये निर्देशक गांधी की पुस्तक 'माई एक्पेरिमेंट विद ट्रुथ' के उनके अवतार को उतारना चाहते थे, जिसमें उनके भीतर के संघर्ष को आत्मसात करना महत्वपूर्ण था। मैंने उसे जेहन में रखते हुए वैसा ही किया।"

Web Title: Rajat, who played the roles of Gandhi, Nehru and Modi, said- 'It is important to know the character's roles'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे