बड़ा खुलासाः राज कुंद्रा के कर्मचारियों का दावा- FIR के बाद सर्वर से पोर्न डिलीट करने को कहा गया था

By अनिल शर्मा | Published: July 27, 2021 09:21 AM2021-07-27T09:21:11+5:302021-07-27T09:28:51+5:30

राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्री के एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि उन्हें सर्वर से सारे पोर्नोग्राफिक कंटेंट डिलीट करने को कहा गया था।

Raj Kundra employees claim after FIR asked to delete adult video to server | बड़ा खुलासाः राज कुंद्रा के कर्मचारियों का दावा- FIR के बाद सर्वर से पोर्न डिलीट करने को कहा गया था

बड़ा खुलासाः राज कुंद्रा के कर्मचारियों का दावा- FIR के बाद सर्वर से पोर्न डिलीट करने को कहा गया था

Highlightsराज कुंद्रा की कंपनी वियान के कर्माचारियों को सर्वर से पोर्न कंटेंट डिलीट करने को कहा गया थामामले में राज कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारियों को सरकारी गवाह बनाया गया है अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के बयान को भी पुलिस ने दर्ज किया है

राज कुंद्रा के अश्लील फिल्मों के निर्माण मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी बार-बार बेकसूर होने का दावा कर रहे हैं लेकिन हर रोज उनके खिलाफ सबूत मिल रहे हैं। इस बीच जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि राज कुंद्रा की कंपनी वियान के कर्माचारियों को सर्वर से पोर्न कंटेंट डिलीट करने को कहा गया था।

सर्वर से पोर्न कंटेंट डिलीट करने को कहा गया था

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्री के एक कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि उन्हें सर्वर से सारे पोर्नोग्राफिक कंटेंट डिलीट करने को कहा गया था। कर्मचारी ने बताया- फरवरी में एफआईआर दर्ज होने के बाद ये निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने कथित तौर पर आरोपियों के खिलाफ सबूत नष्ट करने की धाराएं भी जोड़ी हैं।

राज कुंद्रा को पिछले सोमवार को मुंबई पुलिस ने उनकी कंपनी के आईटी प्रमुख रेयान थोर्पे के साथ मोबाइल ऐप के जरिए अश्लील सामग्री उपलब्ध कराने के मामले में गिरफ्तार किया था। मामले में कुंद्रा की पत्नी व अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, जो 2010 तक फर्म में निदेशकों में से एक थीं, का बयान भी पुलिस ने पिछले सप्ताह दर्ज किया था।

कुंद्रा की कंपनी के चार कर्मचारियों के सरकारी गवाह बनाया गया है

वहीं अब तक जब्त किए गए तकनीकी आंकड़ों के अलावा पुलिस का मानना ​​है कि वियान इंडस्ट्रीज में काम करने वाले चार लोगों के बयान भी कुंद्रा की पोर्न रैकेट में भूमिका स्थापित करने में अहम भूमिका निभाएंगे। बता दें वियान कंपनी के चार कर्मचारियों को सरकारी गवाह बनाया गया है। गौरतलब है कि आज राज कुंद्रा की पुलिस हिरासत खत्म हो रही है। 

Web Title: Raj Kundra employees claim after FIR asked to delete adult video to server

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे