नस्लवाद के आरोपों के बाद राघव जुयाल ने शेयर की 'डांस दीवाने 3' की क्लिप, कहा- यह हुआ था

By अनिल शर्मा | Published: November 17, 2021 08:47 AM2021-11-17T08:47:28+5:302021-11-17T08:52:35+5:30

जुयाल ने बयान में कहा, मैं इसे पोस्ट नहीं करना चाहता था लेकिन स्थिति संदर्भ से बाहर हो गई, अच्छा हुआ ये वीडियो मेरे पास सुरक्षित था। 

raghav juyal shared the clip of dance deewane 3 after allegations of racism | नस्लवाद के आरोपों के बाद राघव जुयाल ने शेयर की 'डांस दीवाने 3' की क्लिप, कहा- यह हुआ था

नस्लवाद के आरोपों के बाद राघव जुयाल ने शेयर की 'डांस दीवाने 3' की क्लिप, कहा- यह हुआ था

Highlightsप्रतिभागी के लिए राघव जुयाल ने इंट्रो के लिए 'मोमो' और 'चाउमीन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया थाराघन ने शो का क्लिप साझा करते हुए कहा कि छोटे क्लिप पर किसी को जज ना करें

मुंबईः डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल पर नस्लवाद का आरोप लगा है। शो में एक कंटेस्टेंट के परिचय में राघव ने कुछ ऐसा बोल दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी। आरोपों के बाद अब राघव ने एक वीडिया साझा किया और लिखा कि वास्तव में...यह हुआ था। 

राघव द्वारा जारी क्लिप में दिख रहा है कि प्रतिभागी गुंजन डांसिंग के अलावा हॉबीज में 'चीनी भाषा में बोलना' बताती है। बकौल राघव, मैं यह वीडियो पोस्ट नहीं करना चाहता था...लेकिन मेरी बातों का कुछ और मतलब निकाला गया। देखिए क्लिप-

क्या है पूरा विवाद?

असम की प्रतिभागी गुंजन सिन्हा के इंट्रो के लिए 'मोमो' और 'चाउमीन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए 'डांस दीवाने 3' के होस्ट राघव जुयाल का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद उन पर नस्लवादी होने का आरोप लगा है। जुयाल ने वीडियो में स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा, लोगों को मेरी बातचीत के संदर्भ का पता नहीं है।

जुयाल ने आरोपों पर क्या कहा?

जुयाल ने बयान में कहा, मैं इसे पोस्ट नहीं करना चाहता था लेकिन स्थिति संदर्भ से बाहर हो गई, अच्छा हुआ ये वीडियो मेरे पास सुरक्षित था। लोग तथ्यों को जाने बिना जज करते हैं, कृपया पूरा एपिसोड देखें क्योंकि शो में गुंजन को पेश किया गया था, किसी को छोटी क्लिप से जज न करें , अगर आपने अब तक पूरा एपिसोड देखा है, तो आप जानते हैं कि उसके इस तरह बोलने के पीछे क्या कारण था राघव का किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था, कृपया उसे जातिवादी कहने से पहले पूरा शो देखें।

असम के क्रिकेटर ने राघव का आड़ हाथों लिया

असम की एक प्रतिभागी के लिए इंट्रो में 'नस्लवादी टिप्पणी' करने पर असम निवासी राजस्थान रॉयल्स के 20-वर्षीय ऑल-राउंडर रियान पराग ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने वीडियो रीट्वीट करते हुए कहा, असम किसी भी अन्य राज्य की तरह भारत में ही है...इस शख्स से कोई नफरत नहीं है लेकिन इन तुलनाओं को रोकने की ज़रूरत है...जय हिंद।

Web Title: raghav juyal shared the clip of dance deewane 3 after allegations of racism

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे