Raayan Box Office Collection Day 14: धनुष की फिल्म 'रायन' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, 2 हफ्ते में कमाए इतने करोड़...
By संदीप दाहिमा | Published: August 9, 2024 01:09 PM2024-08-09T13:09:19+5:302024-08-09T13:09:19+5:30
Raayan Box Office Collection Day 14: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म रायन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, आपको बता दें ये धनुष की 50वीं फिल्म है, साउथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अलग ही जलवा है रायन को रिलीज हुए अब 2 हफ्ते हो गए हैं और फिल्म की कुल कमाई ₹ 83.95 करोड़ हो गई है।
Raayan Box Office Collection Day 14: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म रायन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, आपको बता दें ये धनुष की 50वीं फिल्म है, साउथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अलग ही जलवा है रायन को रिलीज हुए अब 2 हफ्ते हो गए हैं और फिल्म की कुल कमाई ₹ 83.95 करोड़ हो गई है।
कुछ ही दिनों में धनुष की फिल्म रायन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 13.65 करोड़ की कमाई की थी और पहले हफ्ते की बात करें तो फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। बॉक्स ऑफिस पर धनुष की रायन की टक्कर अजय देवगन की औरों में कहां दम था और दूसरी जान्हवी कपूर की फिल्म उलझ से हो रहा है।
इसके अलावा चर्चित हॉलीवुड फिल्म डेडपूल 3 भी दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है, 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म वेदा, खेल खेल में और स्त्री 2 भी रिलीज होने जा रही है ऐसे में रायन के पास इस वीकेंड पर कमाई करने का अच्छा मौका है।