अभिनेता आर माधवन पाए गए कोरोना निगेटिव, कहा- भगवान की कृपा से अब सब ठीक है

By दीप्ती कुमारी | Published: April 11, 2021 02:03 PM2021-04-11T14:03:56+5:302021-04-11T14:03:56+5:30

अभिनेता आर माधवन अपनी फिल्म रॉकेट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इस बीच अभिनेता माधवन कोरोना संक्रमित भी हो गए थे। आज उन्होंने ट्वीटर पर अपने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने की जानकारी दी है।

r madhvan tests corona negative says by god grace we all are fit and fine now | अभिनेता आर माधवन पाए गए कोरोना निगेटिव, कहा- भगवान की कृपा से अब सब ठीक है

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआर माधवन पाए गए कोरोना निगेटिवट्वीट कर प्रशंसकों का किया शुक्रियाफिल्म रॉकेट्री को लेकर जल्द शुरू कर सकते हैं काम

मुंबई: अभिनेता आर माधवन अपनी फिल्म रॉकेट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि इस दौरान अभिनेता  कोरोना संक्रमित भी हो गए थे। आज उन्होंने ट्वीटर पर अपने कोरोना निगेटिव होने की जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि हमने कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया और अब हम सब ठीक है। आपको बता दें कि माधवन 25 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे और होम क्वारंटाइन में थे।

आर माधवन ने किया ट्वीट

आर माधवन ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि वे खुद और उनकी मां कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। एक्टर ने लिखा- ' आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया। अम्मा सहित घर के सभी लोग फिर से कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि हमने संक्रमण के सभी स्तर को पार कर लिया है। हम सभी घर पर भी बेहद सावधानी और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। भगवान की कृपा से हम अब हम सभी फिट और ठीक हैं।' 

फिल्म रॉकेट्री को लेकर चर्चा 

माधवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकेट्री : द नांबी इफेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में रजित कपूर, रॉन डोनची और जगन जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म महान वैज्ञानिक नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। हाल ही में माधवन ने पीएम मोदी और नांबी नारायणन को फिल्म की कुछ क्लिप्स भी दिखाए थे, जो पीएम मोदी को भी बहुत पसंद आया था। 

रॉकेट्री फिल्म नांबी के बचपन से लेकर महान वैज्ञानिक बनने , जेल जाने और फिर खुद को बेगुनाह साबित करने के सफर को दिखाया गया है। नांबी एक महान रॉकेट साइंस वैज्ञानिक थे। वह भारत को भी शोध और विज्ञान के क्षेत्र में संपन्न बनाना चाहते थे लेकिन उनपर पाकिस्तान के साथ खुफिया जानकारी साझा करने का आरोप लगा था। यह फिल्म उनके जीवन संघर्ष और उनके खिलाफ हुई साजिश पर निर्भर है । 

Web Title: r madhvan tests corona negative says by god grace we all are fit and fine now

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे