इस शख्स को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं सोनू सूद, राजनीति में आने के दिए संकेत!

By अनिल शर्मा | Published: January 25, 2022 01:24 PM2022-01-25T13:24:37+5:302022-01-25T13:44:05+5:30

सोनू सूद ने चन्नी को पंजाब का सीएम बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मुख्‍यमंत्री जैसे पद पर समन्‍वयव स्‍थापित करने में कुछ समय तो लगता है।

punjab election 2022 sonu sood wants to make channi the chief minister of punjab coming politics | इस शख्स को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं सोनू सूद, राजनीति में आने के दिए संकेत!

इस शख्स को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं सोनू सूद, राजनीति में आने के दिए संकेत!

Highlightsसोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस की टिकट पर मोग से चुनाव लड़ रही हैंअभिनेता ने कहा कि चन्नी को पंजाब के सीएम के रूप में एक और मौका देना चाहिए

मोगा: अभिनेता सोनू सूद का प्रशंसक वर्ग काफी बड़ा है। महामारी के दौरान सोनू सूद ने लोगों की काफी मदद की थी। और यह सिलसिला अभी भी जारी है। इस मदद को लेकर उनके राजनीति में आने के कयास तेजी से लगाए जाने लगे हैं। और इसमें तब और इजाफा हो गया जब उनकी मालविका सूद कांग्रेस का दामन थाम लिया और मोगा से चुनावी मैदान में उतर गईं।

सोनू सूद बहन के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान पंजाब की राजनीति और कौन बने सीएम, को लेकर अपनी राय दी है। एनडीटीवी से बातचीत के दौरान सोनू सूद ने सीएम के रूप में सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी का नाम लिया। अभिनेता ने कहा कि 'चन्‍नी साहब ने कुछ दिनोंं के कार्यकाल में ही शानदार काम किया है।'

सोनू सूद ने चन्नी को पंजाब का सीएम बनाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा, 'मुख्‍यमंत्री जैसे पद पर समन्‍वयव स्‍थापित करने में कुछ समय तो लगता है। उन्‍होंने पिछले कुछ दिनों में शानदार काम किया है। मैं चाहता हूं कि चन्‍नी दोबारा पंजाब के मुख्‍यमंत्री बनें। वह बहुत अच्‍छे व्‍यक्ति हैं। उनको बहुत कम दिनों का कार्यकाल मिला हैै, लेकिन इस छोटे से समय में ही उन्‍होंने कमाल का काम किया है और कुछ खास करने की लगन दिखाई है। उनको और समय मिलना चाहिए। '

मोगा से आगामी पंजाब चुनाव लड़ रहीं बहन मालविका को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, "मेरी माँ एक प्रोफेसर है जिसने जीवन भर बच्चों को फ्री में पढ़ाया। मेरे पिता एक सामाजिक कार्यकर्ता थे। यहाँ स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाएँ हमारी जमीनों पर बनी हैं। इसलिए, यह हमारे खून में है।" 

कब आएंगे राजनीति में सोनू सूद?

अभिनेता से उनके राजनीतिक जुड़ाव और मालविका सूद के चुनाव प्रचार में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया,  मेरा संबंध किसी राजनीति पार्टी से नहीं है, मैं अभी भी वही अभिनेता हूं और वही सोशल वर्कर हूं। वो मेरी बहन है और शुरू से समाज सेवा में लगी हुई है। लोग उसको लेकर राजनीति में आए हैं। साथ ही उन्होंने राजनीति में आने को लेकर कहा कि मेरे पास बहुत सारा काम है । इसलिए आज से पांच साल बाद देखेंगे जब समय आएगा।  

Web Title: punjab election 2022 sonu sood wants to make channi the chief minister of punjab coming politics

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे