रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह की बढ़ी मुश्किलें, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने जारी किया नोटिस

By भाषा | Published: January 8, 2020 03:26 AM2020-01-08T03:26:24+5:302020-01-08T03:26:24+5:30

25 दिसंबर को प्रसारित एक टीवी शो के दौरान एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए रवीना टंडन, निर्माता फराह खान और टीवी कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ 26 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था।

Punjab Cops Summon Raveena Tandon, Farah Khan For 'Hurting' Religious Feelings | रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह की बढ़ी मुश्किलें, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने जारी किया नोटिस

रवीना टंडन, फराह खान और भारती सिंह की बढ़ी मुश्किलें, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने जारी किया नोटिस

Highlightsपंजाब पुलिस उपाधीक्षक सोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पुलिस जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित कार्यक्रम के सिलसिले में उनके खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में भी मामला दर्ज किया गया

पंजाब पुलिस ने फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, निर्माता फराह खान और टीवी कॉमेडियन भारती सिंह को एक टीवी शो के दौरान एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में दर्ज मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

पुलिस उपाधीक्षक सोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्हें पुलिस जांच में शामिल होने के लिए नोटिस जारी किए गए थे। 25 दिसंबर को प्रसारित एक टीवी शो के दौरान एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए उनके खिलाफ 26 दिसंबर को मामला दर्ज किया गया था।

एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि आल इंडिया क्रिश्चियन वेल्फेयर फ्रंट अध्यक्ष चरण मसीह की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया। इन तीनों के खिलाफ राज्य के फिरोजपुर और अमृतसर जिलों में भी इसी तरह के आरोप के तहत मामले दर्ज किये गए हैं। एसएसपी शर्मा ने कहा कि वह आगे की कार्रवाई के लिए अन्य जिलों के पुलिस प्रमुखों के साथ समन्वय कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीनों व्यक्तियों के खिलाफ आगे कोई भी कार्रवाई करने से पहले पुलिस शिकायत की जानकारी सत्यापित करेगी और टेलीविजन कार्यक्रम का वीडियो देखेगी।

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रसारित कार्यक्रम के सिलसिले में उनके खिलाफ महाराष्ट्र के बीड शहर में भी मामला दर्ज किया गया है। पिछले सप्ताह फराह खान ने माफी मांगी थी। फिल्मकार ने ट्वीट किया था, ‘‘मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं और मेरा उद्देश्य किसी का अनादर करना कभी नहीं होगा। पूरी टीम, रवीना टंडन, भारती सिंह और खुद अपनी ओर से..हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं।’’

टंडन ने भी ट्वीट किया, ‘‘मैंने ऐसा कोई शब्द नहीं कहा जिसे किसी धर्म के अपमान के तौर पर समझा जा सकता है। हम तीनों (फराह खान, भारती सिंह और मैं) का कभी किसी का अपमान करने का इरादा नहीं रहा, लेकिन यदि हमने किया है तो मैं उन सभी से ईमानदारी क्षमा चाहती हूं जिन्हें ठेस पहुंची है।’

 

Web Title: Punjab Cops Summon Raveena Tandon, Farah Khan For 'Hurting' Religious Feelings

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे