प्रियंका-निक की शादी के लिए जोधपुर पहुंचे ये मेहमान, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: December 1, 2018 12:38 PM2018-12-01T12:38:14+5:302018-12-01T12:38:14+5:30

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी में बस कुछ ही वक्त बचा है। दोनों अब हमेशा के लिए एक दूजे के होने वाले हैं।

Priyanka Chopra & Nick Jonas Wedding: After Deepika-Ranveer, now Priyanka-Nick ban mobile phones at wedding | प्रियंका-निक की शादी के लिए जोधपुर पहुंचे ये मेहमान, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम

प्रियंका-निक की शादी के लिए जोधपुर पहुंचे ये मेहमान, सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी की तैयारियां पूरे जोरो पर हैं . इस शाही शादी में बेहद खास मेहमानों को ही न्योता दिया गया है. शुक्रवार रात से ही मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जोधपुर के उम्मेद भवन में आयोजित इस शादी समारोह में सिर्फ 80 मेहमान ही शामिल होंगे. इन मेहमानों का स्वागत गुडीज देकर किया जा रहा है. साथ साथ  उन्हें गाइडलाइन भी दी जा रही है.

उम्मेद पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है.  बता दें कि 2 दिसंबर को प्रियंका और निक सात फेरे लेंगे. शादी हिंदू और क्रिश्च‍ियन दोनों रीति रिवाजों से होगी.

प्रियंका और निक के वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने के लिए मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी नीता अंबानी और बेटी ईशा संग जोधपुर एयरपोर्ट पर नजर आए. शुक्रवार से ही क़ई अन्य वीवीआईपी जोधपुर पहुंचे. देसी गर्ल  के मेहमानों की लिस्ट में देशी और विदेशी दोनों मेहमान शामिल हैं, लेकिन सबसे पहले शुक्रवार को सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता अपने बेटे आहिल को लेकर जोधपुर पहुंचीं थी. 

 

आपको बता दे मेहमान अपने साथ कैमरे वाले मोबाइल फोन लेकर वेन्यू पर नहीं जा सकेंगे. उनका फोन लेकर उन्हें एक टोकन नंबर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वे शादी की सारी रस्में खत्म होने के बाद अपना फोन वापस ले सकेंगे. शादी के दौरान मेहमानों को एक बिना कैमरे वाला मोबाइल फोन दिया जाएगा, जिसे वे पूरे समय इस्तेमाल कर सकते हैं.

सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किये गए है. वर्कर्स को शादी समारोहख़त्म होने तक अपने गले में आइडेंटिटी कार्ड टांगना होगा. ये कार्ड सिर्फ क्रू और सुरक्षाकर्मियों के लिए ही होगा. इस दौरान उम्मेद भवन पैलेस के करीब एक किलोमीटर दूर ही लोगों की एंट्री बैन कर दी जाएगी. तो प्रियंका और निक के फैन्स को उनके दीदार के लिए काफी इंतज़ार करना होगा. 
 

Web Title: Priyanka Chopra & Nick Jonas Wedding: After Deepika-Ranveer, now Priyanka-Nick ban mobile phones at wedding

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे