मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद बोले अभिनेता- अपने शो में कभी आपके शेर नहीं पढ़ूंगा

By अनिल शर्मा | Published: August 19, 2021 04:05 PM2021-08-19T16:05:21+5:302021-08-19T16:37:04+5:30

मुनव्वर राणा के विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है, वहीं अभिनेता व लेखक परितोष त्रिपाठी ने बिना नाम लिया कहा कि अब मैं अपने शो में उनका कभी शेर नहीं पढ़ूंगा।

pritosh tripathi react on Munawwar Rana controversial statement said will never read your poetry in my show | मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद बोले अभिनेता- अपने शो में कभी आपके शेर नहीं पढ़ूंगा

मुनव्वर राणा के विवादित बयान के बाद बोले अभिनेता- अपने शो में कभी आपके शेर नहीं पढ़ूंगा

Highlightsमुनव्वर राणा ने तालिबानियों को अफगानी संबोधित करने की बात कहीशायर ने कहा कि अपनी जमीन पर कैसे भी कब्जा किया जा सकता हैमुनव्वर राणा के इस बयान पर उनकी काफी आलोचना हो रही है

 मुंबईः मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे को अपनी प्रतिक्रिया में सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि अपनी जमीन पर कब्जा तो किसी भी तरह से किया जा सकता है। शायर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की जा रही है, वहीं अभिनेता व लेखक परितोष त्रिपाठी ने बिना नाम लिया कहा कि अब मैं अपने शो में उनका कभी शेर नहीं पढ़ूंगा।

परितोष त्रिपाठी ने नाराजगी वाले इमोजी के साथ फेसबुक पर लिखा- अपने शो (show) में कभी आपके शेर नहीं पढ़ूँगा । परितोष त्रिपाठी के इस पोस्ट पर लोग अपनी बातें रख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- त्रिपाठीजी.... आपका निर्णय बहुत ही भाव से भरा है,आपको प्रेम बहुत सारा..जीयो। एक ने कहा- किसी को भी नही पढ़ना चाहिए। एक अन्य ने लिखा- भाईजी आप अपने बड़े भैया का लिखा सुना दिया करिए, वो भी बड़ा मस्त लिखते हैं।

मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में राष्ट्रीय व राजनीतिक गतिरोध को लेकर बयान दिया कि अफगानिस्तान से लोग भाग रहे हैं, कोई कहीं से भी भाग सकता है। यही नहीं राणा ने आगे कहा कि यूपी के जैसे हालात हैं, यहां से भाग जाने को जी चाहता है। 

बकौल मुनव्वर- हमसे हिन्दू भी नाराज रहते हैं, मुसलमान भी नाराज रहते हैं। हम हिन्दुस्तानी प्रोपेगेंडा का जल्दी शिकार होते हैं। अफगानिस्तान ने हिन्दुस्तान को कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन अफगानिस्तान, हिन्दुस्तान का सबसे अच्छा दोस्त रहा है। मुनव्वर राणा ने कहा, आप तालिबानी क्यों कह रहे हैं, उन्हें अफगानी कहिये वहां एक नई हुकूमत वहां बनने जा रही है।

शायर ने आगे कहा कि तालिबान आतंकी संगठन हो सकता है लेकिन वह अपने मुल्क के लिए लड़ रहे हैं तो आप उन्हें आतंकी कैसे कह सकते हैं।मुनव्वर राणा ने तालिबानियों को अफगानी संबोधित करने की बात कही। 

Web Title: pritosh tripathi react on Munawwar Rana controversial statement said will never read your poetry in my show

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे