Prasthanam Trailer Review : दमदार है संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का ट्रेलर, डायलॉग्स जीत लेंगे दिल

By मेघना वर्मा | Published: August 29, 2019 05:13 PM2019-08-29T17:13:43+5:302019-08-29T17:39:30+5:30

Prasthanam Trailer Review : फिल्म में जयेश परमार के लिखे डायलॉग्स की जितनी तारीफ की जाए कम है। फिल्म में पूरे 11 साल बाद संजय दत्त और मनीषा कोएराला एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।

Prasthanam Trailer Review : sanjay dutt movie Prasthanam trailer released today | Prasthanam Trailer Review : दमदार है संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का ट्रेलर, डायलॉग्स जीत लेंगे दिल

Prasthanam Trailer Review : दमदार है संजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थानम' का ट्रेलर, डायलॉग्स जीत लेंगे दिल

Highlightsसंजय दत्त की फिल्म 'प्रस्थान' साल 2010 में आई तेलगु फिल्म 'प्रस्थानम' का ऑफिशियली रीमेक है।'प्रस्थानम' फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज हो रही है।

संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म प्रस्थानम का ट्रेलर जारी हो गया है। दमदार कैरेक्टर्स और शानदार एक्टिंग के साथ इस ट्रेलर को रिलीज किया गया है। राजनीति और पारिवारिक ड्रामा पर बेस्ड ये कहानी साल 2010 में आई तेलगु फिल्म प्रस्थानम की ऑफिशियल रीमेक है। जिसे संजय दत्त के ही होम प्रोडक्शन में बनाई जा रही है। 

फिल्म का टीजर संजय दत्त के बर्थडे यानी 29 जुलाई को रिलीज किया गया था। जिसे देखकर ही इस बात का अंदाजा लगाया गया था कि ट्रेलर शानदार होने वाला है। ऐसा हुआ भी। संजय दत्त की प्रस्थानम का ट्रेलर काफी दमदार है। 

कैसा है ट्रेलर

दो मिनट 35 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे संजय दत्त राजनेता बनते हैं। तमाम बाहरी पॉलिटिक्स के साथ उन्हें अपने परिवार के बीच उजड़ते रिश्तों को भी संभालना होता है। परिवार के सदस्य ही एक-दूसरे के खिलाफ खड़े नजर आते हैं। संजय दत्त की प्रस्थानम का ट्रेलर देखकर आपको भी कुछ समय के लिए यह जरूर लगेगा कि ये चीजें पहले कहीं देखी हैं। 

ट्रेलर में सबसे ज्यादा सटीक और दमदार जो लगा वो है वो है इसके डायलॉग्स। परफेक्ट टाइम पर परफेक्ट डायलॉग से जयेश परमार ने दिल जीत लिया। नीचे दिए कुछ डायलॉग्स इस ट्रेलर की जान कहे जा सकते हैं।

पॉलिटिक्स शेर की सवारी है एक बार उतर गए तो जान से भी हाथ धो बैठोगे
मैं आपका आदमी मेरी वफादारी आपके साथ रहेगी
मैं बहुत अजीब हूं फल नहीं मिलता तो पेड़ काट देता हूं और पेड़ नहीं मिला तो जड़ काट देता हूं
जब काटने की औकात नहीं हो तो भोंकना भी नहीं चाहिए
जंग गूदे से लड़ी जाती है हथियार से नहीं
सदियों से ऐसा होता आया है अपने ही अपनों को मारते हैं बस हथियार बदल जाते हैं।

जयेश परमार के इन डायलॉग्स की जितनी तारीफ की जाए कम है। वहीं प्रस्थान फिल्म से पूरे 11 साल बाद संजय दत्त और मनीषा कोएराला एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। साल 2008 में दोनों की फिल्म महबूबा में दिखाई दिए थे। वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल और अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगी। 

प्रस्थानम फिल्म इस साल 20 सितंबर को रिलीज हो रही है। इसी दिन सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर भी रिलीज होगी। देखना होगा कि फैंस को संजय दत्त की पॉलिटिकल नौटंकी ज्यादा पसंद आती है या सोनम कपूर की कॉमेडी।

English summary :
The trailer of Sanjay Dutt's Most awaited film Prasthanam has been released. This trailer has been released with strong characters and great acting. Based on politics and family drama, this story is the official remake of the 2010 Telugu film Prasthanam.


Web Title: Prasthanam Trailer Review : sanjay dutt movie Prasthanam trailer released today

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे