प्रशांत भूषण पर अनुपम खेर ने किया कटाक्ष, लिखा- एक रुपये का दाम लगाया...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: September 1, 2020 09:04 AM2020-09-01T09:04:39+5:302020-09-01T09:05:16+5:30

अनुपम खेर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। अनुपम हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं।

prashant bhushan contempt case anupam kher reaction | प्रशांत भूषण पर अनुपम खेर ने किया कटाक्ष, लिखा- एक रुपये का दाम लगाया...

अनुपम ने प्रशांत भूषण पर साधा निशाना(फाइल फोटो)

Highlightsसुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया हैअनुपम खेर ने प्रशांत भूषण पर निशाना साधा है

सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना मामले में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण पर एक रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट ने उन्हें इसे जमा कराने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर वे इसे जमा नहीं करते हैं तो उन्हें तीन महीने की जेल हो सकती है। साथ ही तीन साल के लिए वकालत की प्रैक्टिस पर भी रोक लगाई जाएगी।  सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने प्रतिक्रिया पेश की है।

अनुपम खेर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने  जाते हैं। अनुपम हर एक सामाजिक और राजनीति मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करते रहते हैं। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कटाक्ष किया है। 

अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'एक रुपया दाम लगाया सुप्रीम कोर्ट ने बंदे का ! और वह भी उसने अपने वकील से लिया!! जय हो!! सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स अनुपम के इस ट्वीट पर तरह  तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

जानें पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायपालिका के खिलाफ दो ट्वीट को लेकर प्रशांत भूषण को 14 अगस्त को अवमानना का दोषी ठहराया था। इसके बाद कोर्ट ने भूषणा को माफी मांगने का भी सुझाव दिया था। हालांकि, प्रशांत भूषण ने इसे ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि अगर वे माफी मांगते हैं तो ये उनकी अंतरात्मा की अवमानना होगी।

भूषण ने साथ ही ये मांग की थी कि उनकी दोषसिद्धि को निरस्त किया जाना चाहिए और कोर्ट की ओर से ‘स्टेट्समैन जैसा संदेश’ दिया जाना चाहिए। जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने प्रशांत भूषण को पिछले सोमवार तक माफी मांगने का समय दिया था। इस बेंच में जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस कृष्ण मुरारी भी शामिल थे।

Web Title: prashant bhushan contempt case anupam kher reaction

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे