लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश राज ने स्वीकारी हार, कहा- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 23, 2019 04:18 PM2019-05-23T16:18:38+5:302019-05-23T16:18:38+5:30

अभिनेता प्रकाश राज ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे।

prakash raj lok sabha elections 2019 | लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश राज ने स्वीकारी हार, कहा- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है

लोकसभा चुनाव 2019: प्रकाश राज ने स्वीकारी हार, कहा- मेरे मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है

अभिनेता प्रकाश राज ने लोकसभा चुनाव में मिली हार पर ऐसा ट्वीट किया है जो छा गया है। एक्टर ने लिखा है कि उनके मुंह पर जोरदार तमाचा पड़ा है। दरअसल अभिनेता  प्रकाश राज ने बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट  से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे थे। प्रकाश को महज 28000 के आसपास वोट हासिल हुए हैं। ऐसे में अपनी हार से प्रकाश बौखला गए हैं और सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है।

 प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘मेरे मुंह पर जोरदार थप्पड़ पड़ा है। अभी और भी गालियां, ट्रोल्स और शर्मिंदगी मेरे रास्ते में आने वाली हैं। मैं अपने पथ पर डटे रहूंगा। धर्मनिरपेक्ष भारत के लिए मेरी जंग जारी रहेगी। एक कठिन सफर की शुरुआत हुई है। मेरे इस सफर में मेरे साथ बने रहने वालों का शुक्रिया। जय हिंद।’



उनका ये ट्वीट छा गया है, हर कोई इस पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ लोग इस पर उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ प्रकाश को ट्रोल भी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है चुनावी रुझान अंतिम नतीजों से साफ है कि बीजेपी देश में आएगी। यानी एक बार फिर देश में बीजेपी की सरकार आ रही है और नरेंद्र मोदी  फिर से प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाले हैं।

Web Title: prakash raj lok sabha elections 2019