Poonam Pandey Death: पूनम ने कहा, अभी मैं जिंदा हूं तो राखी सावंत ने कहा तू नेनो कार है मैं मर्सडीज हूं

By धीरज मिश्रा | Published: February 3, 2024 04:01 PM2024-02-03T16:01:43+5:302024-02-03T16:06:07+5:30

Poonam Pandey Death: फैंस के जज्बातों से खेलना कोई पूनम पांडे से सीखे। इतिहास में शायद पहली महिला अभिनेत्री हैं जिन्होंने गिरते हुए करियर को धक्का लगाने के लिए अपनी ही मौत की झूठी साजिश रच दी। और इसके बाद दुनिया के सामने आकर बड़ी आसानी से कह दिया कि मैं अभी जिंदा हूं।

poonam pandey trolled rakhi sawant said bollywood you nano car i am mercedes | Poonam Pandey Death: पूनम ने कहा, अभी मैं जिंदा हूं तो राखी सावंत ने कहा तू नेनो कार है मैं मर्सडीज हूं

Photo credit twitter

Highlightsअभिनेत्री राखी सावंत ने कहा, पूनम तू नेनो कार मैं मर्सडीज हूं राखी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया हैराखी ने कहा तुमने सभी को परेशान किया मीडिया वाले तुम्हारे फैंस कितना परेशान हुए हैं

Poonam Pandey Death: फैंस के जज्बातों से खेलना कोई पूनम पांडे से सीखे। इतिहास में शायद पहली महिला अभिनेत्री हैं जिन्होंने गिरते हुए करियर को धक्का लगाने के लिए अपनी ही मौत की झूठी साजिश रच दी। और इसके बाद दुनिया के सामने आकर बड़ी आसानी से कह दिया कि मैं अभी जिंदा हूं।

जो कल तक पूनम की मौत को लेकर आंखों से आसूं बहा रहे थे। वह आज पूनम के इस खुलासे से दंग रह गए हैं। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि पूनम ने ऐसा क्यों किया। फैंस इतने ज्यादा गुस्सा हैं कि उन्होंने पूनम का बॉयकॉट करने का फैसला कर लिया है। यानि, कि जिस प्लानिंग के तहत उन्होंने अपनी मौत की झूठी साजिश रची।

इसमें वह फेल हो गई हैं। यही वजह है कि उनके जाने के गम में कंगना ने जो पोस्ट डाला था, वह भी हटा लिया है। कंगना ने कहा कि इतना गंदा मजाक। वहीं पूनम को अपना दोस्त बता रही अभिनेत्री राखी सावंत ने तो पूनम को नेनो कार और खुद को मर्सडीज बताया है। राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। जिसमें वह पूनम की जमकर क्लास ले रही है।

राखी ने कहा कि कोई ऐसा करता है। मैं कल से कितना परेशान थी। तुमने सभी को परेशान किया। मीडिया वाले तुम्हारे फैंस कितना परेशान हुए हैं। कोई इस हद का भद्दा मजाक करता है क्या। आज एक वीडियो जारी कर कहती हो कि मैं जिंदा हूं।

यह क्या मजाक है। 2 मिनट के इस वीडियो में राखी ने पूनम की जमकर क्लास ली। राखी ने कहा कि मैंने कल तुम्हें कितने कॉल किए, मैसेज किए। लेकिन तुमने किसी का जवाब नहीं दिया।  हालांकि, बाद में राखी ने कहा कि जहां भी रहे खुश रहो।

 

मालूम हो कि शुक्रवार को उनके इंस्टाग्राम से एक पोस्ट डाली गई। जिसमें उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर से होने की बात कही गई थी। 

Web Title: poonam pandey trolled rakhi sawant said bollywood you nano car i am mercedes

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे