पूजा बेदी ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर कसा तंज, लिखा-लोकतंत्र पर खतरे के बाद....

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 3, 2020 11:43 AM2020-03-03T11:43:35+5:302020-03-03T19:00:44+5:30

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के ट्विटर छोड़ने के फैसले को लेकर अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

pooja bedi twitter reaction on pm modi leaving social media | पूजा बेदी ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर कसा तंज, लिखा-लोकतंत्र पर खतरे के बाद....

पूजा बेदी ने पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने पर कसा तंज, लिखा-लोकतंत्र पर खतरे के बाद....

Highlightsपूजा बेदी ने हाल ही में ट्वीट करके पीएम मोदी पर निशाना साधा हैपूजा बेदी हर एक सामाजिक और राजनीतिक विषय पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक ट्वीट कर हर किसी को हैरान कर दिया है। उनका ट्वीट लाखों देशवासियों का दिल दुखाने वाला था। मोदी ने सोमवार शाम एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं। मोदी के इस ट्वीट के बाद बॉलीवुड सेलेब्स लेकर आम जनता के जमकर रिएक्शन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। इसी लिस्ट में एक्ट्रेस पूजा बेदी भी शामिल हो गई हैं।

पूजा बेदी हर एक सामाजिक और राजनीतिक विषय पर खुलकर राय रखती नजर आती हैं। वह बीजेपी के अच्छे और बुरे हर के पक्ष पर बात करती नजर आती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा है कि क्या अब सोशल मीडिया पर बैन लग जाएगा। 

पूजा बेदी  ने पीएम मोदी  के सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, हे भगवान! मुझे आश्चर्य होता है अगर इसका मतलब है कि नरेंद्र मोदी जी चाहते हैं कि हम सब भी सोशल मीडिया छोड़ दें? क्या लोकतंत्र पर खतरे के बाद अब सोशल मीडिया पर अगला बैन होगा? आप में से कितने लोगों को इस बात से फर्क नहीं पडे़गा कि एक दिन आप जागें और आपके एक हजार रुपये के नोट की तरह सोशल मीडिया भी आपकी जद से बाहर हो जाए?


पूजा बेदी के इस ट्वीट पर लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। लोग इस ट्वीट पर अपनी जमकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोशल मीडिया को छोड़ने का फैसला लेते हुए ट्वीट किया था, इस रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को छोड़ने की सोच रहा हूं। आप सभी को आगे जानकारी दूंगा।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बाद ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता है। ट्विटर पर पीएम मोदी  के 53.3 मिलियन फॉलोअर हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप के 73.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं पीएम मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने से सभी को झटका लगा है।
 

Web Title: pooja bedi twitter reaction on pm modi leaving social media

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे