आमिर खान की पीएम मोदी ने की तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा- सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के इस मिशन का आपका सपोर्ट काफी महत्त्वपूर्ण हैं...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 28, 2019 10:51 AM2019-08-28T10:51:00+5:302019-08-28T10:51:00+5:30

आमिर खान का पीएम मोदी ने ट्वीट करके धन्यवाद दिया है। पीएम मोदी ने आमिर के एक ट्वीट का जवाब दिया है...

PM Modi thanks Aamir Khan for supporting move to ban single-use plastic | आमिर खान की पीएम मोदी ने की तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा- सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के इस मिशन का आपका सपोर्ट काफी महत्त्वपूर्ण हैं...

आमिर खान की पीएम मोदी ने की तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा- सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के इस मिशन का आपका सपोर्ट काफी महत्त्वपूर्ण हैं...

आमिर अपने शानदार एक्टिंग और फिल्मों के लिए फैंस के बीच जाने जाते हैं। आमिर एक ऐसे कलाकार हैं जो फिल्मों के प्रति जितना जागरुक हैं उतना ही देश में चल रहे मुद्दों पर भी अपनी राय वक्त करते रहते हैं। हाल ही में आमिर ने पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ की। अब मोदी ने भी आमिर के इस ट्वीट का जवाब दिया है।

आमिर के ट्वीट का सकारात्मक रूप में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है। उन्होंने आमिर खान की जमकर तारीफ की है। इससे पहले आमिर ने ट्वीट करके लिखा था कि माननीय  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के मिशन का हम सभी को सपोर्ट करना चाहिए। यह हम सब पर है कि हम 'सिंगल यूज प्लास्टिक' बंद करें।


जिसके जवाब में आज पीएम मोदी ने ट्वीट किया है और आमिर की तारीफ की है। पीएम ने ट्विटर पर लिखा शुक्रिया आमिर खान, 'सिंगल यूज प्लास्टिक' को रोकने के इस मिशन का आपका सपोर्ट काफी महत्त्वपूर्ण हैं,आपके ये शब्द लोगों को इस मुहीम के प्रति इंस्पायर्ड करेंगे।

आमिर खान के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनसे जमकर सवाल किए थे। किसी कहा था कि अब आपकी वाइफ को देश में डर नहीं लगता तो किसी ने कुछ और। वहीं अब पीएम मोदी को ट्वीट भी यूजर्स के बीच छा गया है।

वर्कफंट की बात करें तो आमिर खान लाल सिंह चड्डा में बिजी चल रहे हैं। ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प से प्रेरित बताई जा रही है। इस फिल्म में आमिर का एक नया लुक फैंस को देखने मिलने वाला है। आमिर का लास्ट फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान थी। जो पर्दे पर फ्लॉप हुई थी।
 

Web Title: PM Modi thanks Aamir Khan for supporting move to ban single-use plastic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे