आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशक बिता चुकीं फरीदा जलाल बॉलीवुड पर भड़कीं?

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 17, 2019 02:37 PM2019-01-17T14:37:01+5:302019-01-17T14:37:01+5:30

फरीदा जलाल अब तक करीब 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपने 50 साल के करियर में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए तो हैं

play different characters says farida jalal | आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशक बिता चुकीं फरीदा जलाल बॉलीवुड पर भड़कीं?

आखिर क्यों फिल्म इंडस्ट्री में 5 दशक बिता चुकीं फरीदा जलाल बॉलीवुड पर भड़कीं?

फरीदा जलाल अब तक करीब 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं. अपने 50 साल के करियर में उन्होंने कई यादगार किरदार निभाए तो हैं, लेकिन वह इससे संतुष्ट नहीं हैं. वह फिल्म इंडस्ट्री से नाराज हैं. नाराजगी इस बात से है कि फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को एक उम्र के बाद मां और पत्नी जैसी भूमिकाएं दी जाती हैं जबकि अभिनेताओं को हमेशा अच्छे किरदार मिलते हैं.

फरीदा ने कहा, ''मेरे साथ करियर शुरू करने वाले अनुपम खेर जैसे अभिनेता वकील, डॉक्टर जैसी अलग-अलग भूमिकाएं निभाते हैं और हमें बॉर्डर वाली साड़ी देकर कहा जाता है कि मां या पत्नी का किरदार निभाएं. हमें अच्छे किरदार के लिए इंतजार करना पड़ता है.'' उनका कहना है कि एक उम्र के बाद अभिनेत्रियां भी अलग-अलग भूमिकाएं निभा सकती हैं, लेकिन यह बात कोई नहीं समझता. बॉलीवुड में इस समय भले ही महिला केंद्रित फिल्मों की बाढ़ आई हो, लेकिन यह मौका सिर्फ गिनी-चुनी अभिनेत्रियों को ही मिला है.

जलाल ने कहा, ''बॉलीवुड में महिलाओं को ध्यान में रखकर फिल्में बनाई जा रही हैं, इस बात से मैं बहुत खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं. लेकिन एक उम्र के बाद यह सब रुक जाएगा और उनको अच्छे किरदार नहीं मिलेंगे. वहीदा रहमान, राखी और शबाना आजमी जैसी बड़ी अभिनेत्रियां भी अधिकतर मां की भूमिका ही निभा रही हैं.

उनके लिए अन्य किरदार नहीं लिखे जा रहे हैं. मुझे आज भी बहुत ऑफर मिल रहे हैं लेकिन मेरी अलग-अलग तरह के किरदार निभाने की बहुत इच्छा है.'' फरीदा जलाल इन दिनों हिना खान के साथ एक फिल्म में काम कर रही हैं.

English summary :
Farida Jalal has worked in about 200 films so far. She has played many memorable characters in his 50-year career, but she is not satisfied with that. Farida Jalal is angry with the bollywood film industry Angered is the fact that actresses in the film industry are given roles like mother and wife after one age, whereas actors always get good roles.


Web Title: play different characters says farida jalal

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे