पायल घोष मामला: निर्माता अनुराग कश्यप पुलिस थाने पहुंचे, हाथ में दिखे कुछ दस्तावेज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 1, 2020 12:55 PM2020-10-01T12:55:58+5:302020-10-01T12:55:58+5:30

Payal Ghosh case: Producer Anurag Kashyap reached police station | पायल घोष मामला: निर्माता अनुराग कश्यप पुलिस थाने पहुंचे, हाथ में दिखे कुछ दस्तावेज

पायल घोष मामला: निर्माता अनुराग कश्यप पुलिस थाने पहुंचे, हाथ में दिखे कुछ दस्तावेज

Highlightsअपनी शिकायत में घोष ने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ बलात्कर किया थावर्सोवा पुलिस ने कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अभिनेत्री पायल घोष द्वारा दर्ज कराए बलात्कार के मामले में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप बृहस्पतिवार को वर्सोवा पुलिस थाने पहुंचे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था। अधिकारी ने बताया कि कश्यप अपने दो सहयोगियों के साथ सुबह करीब 10 बजे पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान कश्यप हाथ में कुछ दस्तावेज लिए हुए भी दिखे।

अधिकारी ने बताया कि उनके वकील भी कुछ देर बाद पुलिस थाने पहुंचे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री घोष अपने वकील नितिन सतपुते के साथ 22 सितम्बर को पुलिस थाने पहुंची थीं, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

अपनी शिकायत में घोष ने आरोप लगाया है कि कश्यप ने 2013 में उनके साथ बलात्कर किया था। घोष ने मंगलवार को केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी और निर्देशक के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी।

मुलाकात के बाद मंत्री ने संवाददताओं से कहा कि राज्यपाल ने कहा है कि वह इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से बात करेंगे। घोष ने सोमवार को आठवले के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन किया था और कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की थी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा था कि कश्यप को पुलिस ने इस सप्ताह गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनकी पार्टी प्रदर्शन करेगी। कश्यप के खिलाफ इस सप्ताह वर्सोवा थाने में भादंवि की धारा 376(I) ,354, 341 और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया था। 

Web Title: Payal Ghosh case: Producer Anurag Kashyap reached police station

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे