'तुम बाप बनो, मैं हीरो ही ठीक हूं', जानिए शाहरुख खान ने यूजर से क्यों कहा ऐसा?

By अनिल शर्मा | Updated: February 5, 2023 10:31 IST2023-02-05T10:16:12+5:302023-02-05T10:31:23+5:30

 'आस्क एसआरके' सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने फिल्म 'पठान' का 'रियल कलेक्शन' पूछ तो पर शाहरुख ने कहा-  "5,000 करोड़ प्यार, 3,000 करोड़ तारीफ, 3,250 करोड़ झप्पियां...और गिनती जारी है।

pathaan shah rukh khan ask srk reply to twitter users | 'तुम बाप बनो, मैं हीरो ही ठीक हूं', जानिए शाहरुख खान ने यूजर से क्यों कहा ऐसा?

'तुम बाप बनो, मैं हीरो ही ठीक हूं', जानिए शाहरुख खान ने यूजर से क्यों कहा ऐसा?

Highlightsपठान ने 11 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करके फिर से इतिहास रच दिया है।पठान ने 11वें दिन करीब 22 करोड़ रुपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया है।

मुंबईः पठान फिल्म शाहरुख खान के करियर की बड़ी हिट साबित हो रही है। दुनियाभर में फिल्म ने 725 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है और इसका दूसरे हफ्ते में भी क्रेज बना हुआ है। 57 साल की उम्र में शाहरुख खान के ऐक्शन को देख उनके प्रशंसक काफी खुश हैं। वहीं एक यूजर ने उनसे पूछ डाला कि क्या किसी फिल्म में पिता की भूमिका निभाने का प्लान है?

दरअसल शनिवार को ट्विटर पर 'आस्क एसआरके' सेशन चल रहा था जिसमें उनके फैंस कई सारे सवाल कर रहे थे और अभिनेता उनका जवाब दे रहे थे। इस दौरान एक यूजर ने पूछा, "हीरो का रोल ही करेंगे या कभी फिल्म में हीरो/हीरोइन का पिता बनने का भी प्लान है।"  यूजर के इस सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख ने कहा, "तुम बाप बनो...मैं हीरो ही ठीक हूं।"

इस दौरान एक महिला यूजर द्वारा डेट के लिए पूछने पर शाहरुख ने कह कि वह बेहद बोरिंग इंसान हैं। 'आस्क एसआरके' सेशन के दौरान एक अन्य यूजर ने फिल्म 'पठान' का 'रियल कलेक्शन' पूछ तो पर शाहरुख ने कहा-  "5,000 करोड़ प्यार, 3,000 करोड़ तारीफ, 3,250 करोड़ झप्पियां...और गिनती जारी है। (वैसे) तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?"

पठान ने 11वें दिन भी शानदार कलेक्शन किया।ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, पठान ने 11वें दिन करीब 22 करोड़ रुपये का ऑल इंडिया नेट कलेक्शन किया है। शनिवार की छुट्टी का पठान को भरपूर फायदा मिला। पठान ने 11 दिन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार करके फिर से इतिहास रच दिया है।

Web Title: pathaan shah rukh khan ask srk reply to twitter users

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे