कांग्रेस ने कसा तंज 'एक बंकर के नीचे छिपता है, एक एंकर के पीछे', तो परेश रावल ने दिया करारा जवाब

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 3, 2020 08:52 AM2020-06-03T08:52:28+5:302020-06-03T08:52:28+5:30

परेश रावल आए दिन कांग्रेस पर ट्विटर पर निशाना साधते रहते हैं। इस पर परेश ने मध्यप्रदेश कांग्रेस का जवाब देते हुए तंज कसा है।

paresh rawal reply to mp congress tweet | कांग्रेस ने कसा तंज 'एक बंकर के नीचे छिपता है, एक एंकर के पीछे', तो परेश रावल ने दिया करारा जवाब

परेश रावल ने अपने ही अंदाज में कांग्रेस पर तंज कसा है (फाइल फोटो)

Highlightsहाल ही में बॉलीवुड ने ब्लैकआउट थ्रस्डे मनाया और जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के लिए इंसाफ भी मांगापरेश टिकटॉक को लेकर मचे वबाल में खुलकर सामने आए थे


परेश रावल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने अपने करियर में एक से एक नायाब फिल्मों में काम किया है। परेश की एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं। परेश को हेरा फेरी फिल्म से बाबू भईया नाम मिल गया है। ऐसे में एक्टिंग में जान फूंकने के बाद वह राजनीति में कूद। हाल ही में एक्टर ने कांग्रेस पर तंज कसा है।

ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड ने ब्लैकआउट थ्रस्डे मनाया और जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के लिए इंसाफ भी मांगा। वहीं अमेरिका में जमकर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में वाशिंगटन डीसी में शुक्रवार को व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों के जमा होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कुछ समय के लिए एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया था।

इसी मुद्दे को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट किया। पार्टी ने इस ट्वीट पर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मोदी सरकार पर इशारों ही इशारों में तंज कसने की कोशिश की। इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, 'एक बंकर के नीचे छिपता है, एक एंकर के पीछे छिपता है।'

कांग्रेस के इस ट्वीट पर परेश रावल ने भी तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर निशाना साध लिया। कांग्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए परेश रावल ने लिखा, 'आप का तो कंकर है, खुला ही छोड़ दो!'


परेश इससे पहले टिकटॉक को लेकर मचे वबाल में खुलकर सामने आए थे। एक्टर ने इसको बंद करने  की मांग की थी।  ऐसे में फिर से अपने ट्वीट से एक्टर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है।


जॉर्ज फ्लॉडय की हत्या 

गौरतलब है जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका पुलिस ने बहुत ही निर्दयी तरीके से हत्या कर दी। वो तड़पते रहे और चिल्लाते रहे कि उन्हें सांस नहीं आ रही है लेकिन पुलिस ने उनकी नहीं सुनी। कहा जा रहा है कि पुलिस की ये क्रूरता केवल इसलिए थी क्योंकि जॉर्ज का रंग काला था। वो पुलिस क्रूरता से पहले नस्लभेद का शिकार हो गए।

Web Title: paresh rawal reply to mp congress tweet

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे