वैक्सीन अब तक ना आ पाने के कारण परेश रावल को याद आया रहीम का दोहा, लिखा-रहिमन वेकसीन ढूँढीयो,बिन वैक्सीन सब सून...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 22, 2020 08:50 AM2020-07-22T08:50:28+5:302020-07-22T08:50:28+5:30

परेश रावल भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट से अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं।

Paresh Rawal remembers Rahim's couplet due to vaccine failure | वैक्सीन अब तक ना आ पाने के कारण परेश रावल को याद आया रहीम का दोहा, लिखा-रहिमन वेकसीन ढूँढीयो,बिन वैक्सीन सब सून...

कोरोना वैक्सीन पर परेश रावल ने किया ट्वीट (फाइल फोटो)

Highlightsपरेश रावल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।हाल ही में परेश ने वैक्सीन पर शानदार अंदाज में ट्वीट किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना मामलों की कुल संख्या अभी 1155191 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 402529 है। दूसरी ओर 724577 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 28084 हो गई है। ये आंकड़े मंगलवार (21 जुलाई) सुबह तक के हैं। ऐसे में दुनिया भर में फैले कोरोना की वैक्सीन का हर कोई इंतजार कर रहा है। इसी बीच परेश रावल ने ट्वीट किया है।

परेश रावल अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। परेश बीजेपी के नेता भी हैं। एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिंव रहते हैं। परेश हर एक मुद्दे पर अपने ही अंदाज में ट्वीट करते हैं। हाल ही में परेश ने वैक्सीन पर शानदार अंदाज में ट्वीट किया है। 

परेश ने रहीम के दोहे पर वैक्सीन से जोड़कर पेश किया है। परेश ने ट्वीट करके लिखा है कि रहिमन वेकसीन ढूँढीयो,बिन वेकसीन सब सून । वेकसीन बिना ही बीत गये अप्रैल मई और जून ।


परेश ने वैक्सीन ना आने पर अपने ही अंदाज में ट्वीट किया है। परेश रावल का ये ट्वीट भी हमेशा की तरह छा गया है। परेश रावल के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

परेश रावल का करियर

परेश रावल भारतीय फिल्‍म अभिनेता हैं। वह भारतीय जनता पार्टी की टिकट से अहमदाबाद ईस्‍ट संसदीय क्षेत्र से सांसद भी रह चुके हैं। बॉलीवुड में अपने द्वारा निभाए गए किरदारों की वजह से जाने जाते हैं उन्‍होंने लगभग हर शैली की फिल्‍मों में काम किया है और हर तरह के किरदारों को निभाया है चाहे वह खलनायक का किरदार हो या फिर कॉमेडियन का उन्‍होंने लगभग अपने हर रोल से सभी का दिल जीता है।

 उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान से भी नवाजा जा चुका है। रेश के करियर की शुरूआत फिल्‍म 'होली' से हुई थीा फिल्‍म 'हेरा फेरी' में निभाए गए उन‍के किरदार बाबूराव गनपत राव आप्‍टे ने लोगों का काफी मनोरंजन किया था। 

Web Title: Paresh Rawal remembers Rahim's couplet due to vaccine failure

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे