फिल्म 'मेजर' देख रो पड़े मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता, 26/11 के हमलों में दर्जनों को बचाते हुए शहीद हो गए थे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 4, 2022 07:26 AM2022-06-04T07:26:20+5:302022-06-04T07:39:45+5:30

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के पिता का मानना है कि, 'मेजर' एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है और मैं पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देता हूं!

Parents of Major Sandeep Unnikrishnan cried watching movie Major were martyred while saving dozens in the 26/11 attacks | फिल्म 'मेजर' देख रो पड़े मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता, 26/11 के हमलों में दर्जनों को बचाते हुए शहीद हो गए थे

फिल्म 'मेजर' देख रो पड़े मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता, 26/11 के हमलों में दर्जनों को बचाते हुए शहीद हो गए थे

Highlightsफिल्म मेजर डेकोरेटेड NSG कमांडो मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित हैदिवंगत मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गएउन्होंने कहा, संदीप के साथ हमारी सभी अच्छी यादें ताजा हो गईं

एक तरफ जहां पूरा देश बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मेजर' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर था, वहीं दूसरी तरफ दिवंगत मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता के लिए भी यह फिल्म देखना उतना ही गर्व का पल था क्योंकि यह उनके बेटे की प्रेरणादायी सफर, बहादुरी और 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों में उनके बलिदान की कहानी है। 

मेजर आज रिलीज हो चुकी हैं और इस फिल्म को ना सिर्फ दर्शकों, इंडस्ट्री और क्रिटिक्स ने समान रूप से सराहा बल्कि दिवंगत मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता ने भी फिल्म पर खूब प्यार लुटाया है। ऐसे में कह सकते है कि मेजर ने सबके दिलों को जीत लिया है।

फिल्म की तारीफ करते हुए दिवंगत संदीप के पिता के. उन्नीकृष्णन ने कहा, "हमने जो देखा और सहा है, यह उसका बेहद अच्छा प्रतिबिंब है। इसने हमारी सभी बुरी यादों को भुला दिया है। यह एक बहुत अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है (तेलुगु और हिंदी में) और मैं 'मेजर' की पूरी टीम को तहे दिल से बधाई देता हूं।"

के. उन्नीकृष्णन ने आगे ये भी कहा, ''संदीप ने अपनी आखिरी सांस तक अपने देश के लिए लड़ाई लड़ी और वो हमेशा दुनिया भर के लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन और मोटिवेशन का सोर्स बना रहेगा। 'मेजर' की पूरी टीम तारीफ डिजर्व करती है। फिल्म ने सभी डिपार्टमेंट्स में कमाल किया है, चाहे वह अभिनय हो, निर्देशन हो, या साउंड और एडिटिंग हो। 

बकौल उन्नीकृष्णन, फिल्म की टीम हमारे घर आई और सभी तस्वीरों को कॉपी किया और इसे पर्दे पर इतनी अच्छी तरह से पेश किया कि संदीप के साथ हमारी सभी अच्छी यादें ताजा हो गईं। मैंने अपना करियर हैदराबाद में शुरू किया था और यहां संदीप के साथ रहता था जब वह यहां तैनात था। 'मेजर' की पूरी टीम को धन्यवाद।''

मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित यह फिल्म एक डेकोरेटेड NSG कमांडो, जो 26/11 के हमलों के दौरान दर्जनों को बचाते हुए शहीद हो गए थे। फिल्म में आदिवी शेष लीड रोल में है। ऐसे में इस फिल्म में मेजर को पूरी डिग्निटी और ग्रेस के साथ पर्दे पर उतारने के लिए अभिनेता को फैन्स और ऑडियंस ने सराहा है।

Web Title: Parents of Major Sandeep Unnikrishnan cried watching movie Major were martyred while saving dozens in the 26/11 attacks

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे