ना इस्लाम ना आतंकवाद, फिर भी पाकिस्तान में बैन हुई तापसी पन्नू की फिल्म 'मनमर्जियां'

By भारती द्विवेदी | Published: September 16, 2018 05:06 PM2018-09-16T17:06:54+5:302018-09-16T17:06:54+5:30

'मनमर्जियां' की दूसरे दिन की कमाई में 45 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला और शनिवार को फिल्म ने 5.11 करोड़ कमाए। 

Pakistant censor board didnt clear Tapsee Pannu and Abhishek Bachchan starrer 'Manmarziyan' | ना इस्लाम ना आतंकवाद, फिर भी पाकिस्तान में बैन हुई तापसी पन्नू की फिल्म 'मनमर्जियां'

फिल्म का पोस्टर

मुंबई, 16 सितंबर: डायरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म 'मनमर्जियां' 14 सितंबर को भारत में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को तापसी पन्नू, विक्की कौशल और अभिषेक बच्चन के बीच का ये लव ट्रैएगंल काफी पसंद आ रहा है। लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में ये फिल्म बैन हो गई है। हालांकि इस फिल्म ना ही इस्लाम और आतंकवाद से जुड़ा कुछ भी नहीं है, फिर भी ये फिल्म वहां पर बैन हो गई है। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने इस फिल्म को पास नहीं किया है। उनके मुताबिक इस फिल्म की सामग्री पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड के नियमों का उल्लंघन करती है।

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है, जब कोई भारतीय फिल्म को पाकिस्तान में बैन किया गया हो। इससे पहले ऋषि कपूर, तापसी पन्नू स्टारर फिल्म 'मुल्क', करीना और सोनम कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग', अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी', अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' बैन हो चुकी है।

गौरतलब है कि अनुराग कश्यप की इस फिल्म के जरिए अभिषेक बच्चन दो साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया है। इस फिल्म को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का नया वर्जन बताया जा रहा है।

बता दें कि अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म 'मनमर्जियां' को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। तापसी पन्नू, विकी कौशल और अभिषेक बच्चन स्टारर इस फिल्म की शुरुआत बेहद धीमी हुई थी। ओपनिंग डे पर मनमर्जियां ने सिर्फ 3.52 करोड़ रुपये की कमाई की थी। रिलीज से पहले फिल्म की चर्चा भले ही ज्यादा ना हुई हो लेकिन समीक्षकों ने इसे सराहा था।

अब दर्शकों ने भी फिल्म को पसंद किया है। मनमर्जियां की दूसरे दिन की कमाई में 45 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला और शनिवार को फिल्म ने 5.11 करोड़ कमाए। शुक्रवार और शनिवार को मिलाकर मनमर्जियां ने भारत में कुल 8.63 करोड़ रुपये कमाए हैं।'

Web Title: Pakistant censor board didnt clear Tapsee Pannu and Abhishek Bachchan starrer 'Manmarziyan'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे