ओरी ने किया बड़ा कांड, मामला दर्ज, जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी बेस कैंप में शराब पीने का आरोप

By रुस्तम राणा | Updated: March 17, 2025 11:50 IST2025-03-17T11:43:23+5:302025-03-17T11:50:41+5:30

ओरी के साथ, सात अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि वे एक होटल में शराब पीते हुए पकड़े गए थे। 

Orry, 7 Others Booked For Consuming Alcohol At Mata Vaishno Devi Base Camp In Jammu & Kashmir | ओरी ने किया बड़ा कांड, मामला दर्ज, जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी बेस कैंप में शराब पीने का आरोप

ओरी ने किया बड़ा कांड, मामला दर्ज, जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी बेस कैंप में शराब पीने का आरोप

Highlightsकटरा पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी के खिलाफ कटरा पुलिस ने केस दर्ज किया हैउनके साथ 7 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है आरोप है कि वे एक होटल में शराब पीते हुए पकड़े गए थे

मुंबई: कटरा पहुंचे बॉलीवुड सेलिब्रिटी ओरी के खिलाफ कटरा पुलिस ने केस दर्ज किया है। उनके साथ 7 और लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरे इन सभी लोगों के खिलाफ होटल प्रशासन ने शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि वे एक होटल में शराब पीते हुए पकड़े गए थे। 

आरोपियों की पहचान ओर्री, दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और एक रूसी नागरिक अनास्तासिला अर्ज़ामास्किना के रूप में हुई है। वे कटरा के एक होटल में शराब पीते हुए पकड़े गए, जो वैष्णो देवी मंदिर के लिए बेस कैंप के रूप में कार्य करता है।

ओरी और अन्य लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में कटरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि माता वैष्णो देवी मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए इस क्षेत्र में शराब और मांसाहारी भोजन का सेवन सख्त वर्जित है।


ओरी ने अभी तक अपने और अपने दोस्तों के खिलाफ लगे आरोपों और एफआईआर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Web Title: Orry, 7 Others Booked For Consuming Alcohol At Mata Vaishno Devi Base Camp In Jammu & Kashmir

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे