सोनू सूद के ठिकानों पर आयकर विभाग ने तीन दिनों तक किया सर्वे, करीबियों का दावा- सरकार ने दिया था पद्मश्री का प्रस्ताव लेकिन...

By अनिल शर्मा | Published: September 18, 2021 09:56 AM2021-09-18T09:56:48+5:302021-09-18T13:36:28+5:30

इस बीच सोनू सूद के करीबियों ने दावा किया है कि सोनू सूद को बीजेपी ने पद्मश्री का प्रस्ताव दिया था जिसपर अभिनेता ने कोई जवाब नहीं दिया था।

oncome tax department did a survey for three days on the locations of Sonu Sood close aide says bjp offered padma shri award | सोनू सूद के ठिकानों पर आयकर विभाग ने तीन दिनों तक किया सर्वे, करीबियों का दावा- सरकार ने दिया था पद्मश्री का प्रस्ताव लेकिन...

सोनू सूद के ठिकानों पर आयकर विभाग ने तीन दिनों तक किया सर्वे, करीबियों का दावा- सरकार ने दिया था पद्मश्री का प्रस्ताव लेकिन...

Highlightsसोनू सूद के करीबी ने दावा किया है कि सोनू सूद को बीजेपी ने पद्मश्री का प्रस्ताव दिया थाकरीबी ने उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिसके तहत उनके NGO में अज्ञात रकम की बातें की जा रही हैं

मुंबईः अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ कथित कर चोरी की जांच को लेकर आयकर विभाग ने तीन दिनों तक उनके अलग-अलग ठिकानों पर सर्वे किया।शुक्रवार को मुंबई, नागपुर और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की गई। विभाग ने बुधवार को 48 वर्षीय अभिनेता और उनसे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी जो जारी है। उन्होंने कहा था कि तलाशी अब मुंबई, नागपुर और जयपुर में और स्थानों पर की जा रही है।

इस बीच सोनू सूद के करीबियों ने दावा किया है कि सोनू सूद को बीजेपी ने पद्मश्री का प्रस्ताव दिया था जिसपर अभिनेता ने कोई जवाब नहीं दिया था। दैनिक भास्कर ने सोनू सूद के करीबियों के हवाले से लिखा है कि सोनू को पद्मश्री का प्रस्ताव दिया था, लेकिन सोनू ने उस पर कोई जवाब नही दिया था। इसके साथ ही करीबी ने उन अफवाहों को भी खारिज किया, जिसके तहत उनके NGO में अज्ञात स्रोतों से मिली रकम की खबरें फैल रही हैं।

करीबी ने अज्ञात रकम को लेकर कहा कि ये सब बातें झूठ हैं। अगर हमारी संस्था में कोई एक रुपया भी दान करता है तो उससे पैन कार्ड मांगे जाते हैं। इसके बिना हमारा पोर्टल इसे स्वीकार ही नहीं करेगा। करीबी ने सिंगापुर में एनजीओ का कार्यालय होने की खबर को भी झूठ बताया। उसने कहा कि एनजीओ ही छ महीने पहले बना तो वहां दफ्तर कैसे खोल लेंगे। इसका कार्यालय सिर्फ मुंबई में ही है, हां लेकिन मैनेजर दुबई में रहता है।

करीबी ने खुलासा किया कि सरकार से पद्मश्री का प्रस्ताव आया था, पर सोनू सूद ने कोई जवाब नहीं दिया था। ऐसा कतई नहीं था कि सोनू बीजेपी से अवॉर्ड चाहते थे। कोरोना काल में सोनू की कोई भी सेवा किसी भी तरह की चाह के मद्देनजर नहीं थी, उन्‍हें बदले में कुछ भी नहीं चाहिए।

गौरतलब है कि मुंबई और लखनऊ में कम से कम आधा दर्जन स्थानों पर बुधवार को कार्रवाई की गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सूद से जुड़ा एक रियल इस्टेट सौदा और कुछ अन्य वित्तीय लेनदेन विभाग की जांच के दायरे में हैं। अभिनेता ने पिछले साल कोविड-19 महामारी के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद कर सुर्खियां बटोरी थीं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि सूद आम आदमी पार्टी की सरकार के ‘देश का मेंटॅर’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर होंगे, जिसके तहत छात्रों को अपने करियर के विकल्प के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। केजरीवाल ने शनिवार को कहा था कि भारत के उन लाखों परिवारों की प्रार्थनाएं सूद के साथ हैं, जिन्हें मुश्किल समय में उनका साथ मिला।

Web Title: oncome tax department did a survey for three days on the locations of Sonu Sood close aide says bjp offered padma shri award

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे