'नोटबुक' का सॉग 'मैं तारे...' हुआ रिलीज, अच्छे लिरिक्स और कम्पोजिशन के बावजूद सलमान खान की आवाज ने कर दिया गाने को बर्बाद

By मेघना वर्मा | Published: March 18, 2019 05:24 PM2019-03-18T17:24:46+5:302019-03-18T17:24:46+5:30

नोटबुक का यह पांचवा गाना आज रिलीज हुआ है। गाने की शुरुआत भी भाईजान सलमान खान से होती है और अंत भी। हां बीच-बीच में फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस को जगह मिल गई है।

NOTEBOOK song Main Taare release sing by salman khan | 'नोटबुक' का सॉग 'मैं तारे...' हुआ रिलीज, अच्छे लिरिक्स और कम्पोजिशन के बावजूद सलमान खान की आवाज ने कर दिया गाने को बर्बाद

'नोटबुक' का सॉग 'मैं तारे...' हुआ रिलीज, अच्छे लिरिक्स और कम्पोजिशन के बावजूद सलमान खान की आवाज ने कर दिया गाने को बर्बाद

सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म नोटबुक का पहला गाना मैं तारे आज रिलीज हो गया है। प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल की फिल्म के इस गाने को आवाज भी खुद भाईजान ने ही दी है। बता दें दो दिन पहले गाने का टीजर रिलीज किया गया था। इस गाने में सलमान खान ब्लैक चश्में और आउट फिट में दिख रहे हैं। वहीं गाना तो ठीक है मगर दबंग खान की आवाज ने एक बार फिर निराश कर दिया है। 

कैसा है सलमान खान को गाना मैं तारे

नोटबुक का यह पांचवा गाना आज रिलीज हुआ है। गाने की शुरुआत भी भाईजान सलमान खान से होती है और अंत भी। हां बीच-बीच में फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस को जगह मिल गई है। वहीं गाने के लिरिक्स और कम्पोजिशन काफी अच्छे हैं। मगर एज ए सिंगर सलमान खान ने गाने के साथ न्याय नहीं किया है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर सलमान कि जगह किसी भी और सिंगर ने ये गाना गाया होता तो गाना काफी अच्छा होता।

दो दिन पहले रिलीज हुआ था टीजर

हैंगओवर और मैं हूं हीरो तेरा गाने के बाद एक बार फिर से सलमान खान सिंगर की भूमिका निभाई है। हलांकि वो इस बार जादू चलाने में कामयाब नहीं हो पाएं हैं। जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की फिल्म नोटबुक में भाईजान एक बार फिर से गाना गाते दिखाई देंगे। मैं तारे गाने का टीजर 16 मार्च को रिलीज कर दिया गया था। 



 

खबर है कि इस गाने को पहले पाकिस्तानी सिंह आतिफ असलम ने अपनी आवाज दी थी। ट्रेलर लॉन्च के समय फिल्म मेकर नितिन कक्कड़ ने इस बात का खुलासा भी किया था। मगर बाद में बताया गया कि उन्हें इस गाने के लिए नई आवाज मिल गई है और वो कोई और नहीं खुद भाईजान यानी सलमान खान हैं।

प्रनूतन और जहीर इकबाल पर इस गाने को फिल्माया गया है। गाने में प्यार और कश्मीर की खूबसूरती कूट-कूट के भरी गई है। गाने में एक इनोसेंट आकर्षण को जोड़ते हुए, नोटबुक का तीसरा गीत 'बुमरो' आपका दिल जीत लेगा। ये कश्मीर का फोक सांग है जिसको नए तड़के के साथ पेश किया गया है। फिल्म 'नोटबुक' 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Web Title: NOTEBOOK song Main Taare release sing by salman khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे