नोटबुक के निर्माता पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के परिवारों को करेंगे 22 लाख रुपये की मदद!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 19, 2019 02:33 PM2019-02-19T14:33:44+5:302019-02-19T14:47:53+5:30

Pulwama Attack: फिल्म 'नोटबुक' के निर्माता सलमान खान फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियोज ने पुलवामा अटैक में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को 22 लाख रुपये की राशि मदद देने का फैसला किया है।

Notebook producers, Salman Khan Films and Cine1 Studios, donate Rs 22 lakh to families of Pulwama martyrs | नोटबुक के निर्माता पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के परिवारों को करेंगे 22 लाख रुपये की मदद!

नोटबुक के निर्माता पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के परिवारों को करेंगे 22 लाख रुपये की मदद!

पुलवामा अटैक के शहीदों के परिवारवालों को फिल्म 'नोटबुक' के निर्माता सलमान खान फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियोज ने 22 लाख रुपये की राशि मदद देने का फैसला किया है। 

फिल्म 'नोटबुक' की शूटिंग साल 2018 में अक्टूबर-नवंबर के महीनों में पूरी तरह से कश्मीर में की गई थी। निर्माता का कहना है की पूरी टीम मुख्य रूप से घाटी में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर के लोगों के प्रयासों के कारण सुरक्षित रूप से फ़िल्म की शूटिंग को अंजाम दे सकी थी। भारतीय सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर के लोगों ने लगातार यह सुनिश्चित किया है कि सबसे चरम परिस्थितियों में भी इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और फिल्म की शूटिंग बिना किसी परेशानी के पूरी की जा सके। 

फिल्म के निर्माता ने कहा की वो देश के लिए शहीद हो चुके वीर जवानों को श्रंद्धांजलि अर्पित करते है और इस मुश्किल घड़ी में शहीदों के परिवारों के साथ खड़े है।

नोटबुक 2019 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फ़िल्म है जिसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म "नोटबुक" 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

Web Title: Notebook producers, Salman Khan Films and Cine1 Studios, donate Rs 22 lakh to families of Pulwama martyrs

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे