तानाजी ही नहीं, कई पीरियड ड्रामा फिल्मों पर हो चुके हैं विवाद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 22, 2019 08:08 AM2019-11-22T08:08:34+5:302019-11-22T08:08:34+5:30

'तानाजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इस जॉनर की अब तक की कई फिल्मों पर आपत्ति जताई जा चुकी है. आइए डालते हैं ऐसी फिल्मों पर एक नजर...

Not only Tanaji, there has been controversy over many period drama films | तानाजी ही नहीं, कई पीरियड ड्रामा फिल्मों पर हो चुके हैं विवाद

तानाजी ही नहीं, कई पीरियड ड्रामा फिल्मों पर हो चुके हैं विवाद

Highlightsअजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज होते ही यह फिल्म विवादों से घिर गई हैराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड़ ने ऐतिहासिक किरदारों को गलत तरीके से न दिखाने और इससे जुड़े बेसिक फैक्ट्स ठीक करने की चेतावनी मेकर्स को दी है

अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर रिलीज होते ही यह फिल्म विवादों से घिर गई है. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड़ ने ऐतिहासिक किरदारों को गलत तरीके से न दिखाने और इससे जुड़े बेसिक फैक्ट्स ठीक करने की चेतावनी मेकर्स को दी है.

यही नहीं, संभाजी ब्रिगेड ने भी ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन पर आपत्ति जताई है. 'तानाजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इस जॉनर की अब तक की कई फिल्मों पर आपत्ति जताई जा चुकी है. आइए डालते हैं ऐसी फिल्मों पर एक नजर... पद्मावत विवादों से घिरी फिल्मों में सबसे पहला नाम आता है संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' का. इस फिल्म को लेकर कई संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसमें करणी सेना प्रमुख थी. सेना ने ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म के सेट पर काफी तोड़फोड़ की थी.

यही नहीं विरोधियों ने भंसाली पर हमला किया था और दीपिका पादुकोण को उनकी नाक काटने की धमकी दी गई थी. इस वजह से फिल्म की रिलीज टालनी पड़ी थी. बाद में रिलीज के समय भी काफी तनावपूर्ण स्थिति थी. कुछ प्रदेशों में इसे रिलीज नहीं किया गया था. मणिकर्णिका कंगना रणावत स्टारर 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' भी विवादों में पड़ गई थी. करणी सेना ने इस फिल्म की एक्ट्रेस कंगना को भी धमकी दी थी, लेकिन कंगना ने इसका करारा जवाब दिया था. यह फिल्म झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित थी.

मोहनजोदड़ो सिंधु घाटी सभ्यता पर बनी डायरेक्टर आशुतोष गोवारीकर की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. ऋतिक रोशन स्टारर इस फिल्म को लेकर आरोप लगे कि इसमें हड़प्पा संस्कृति से जुड़े इतिहास और तथ्यों से छेड़छाड़ की कोशिश की गई है. बाजीराव मस्तानी संजय लीला भंसाली की दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा स्टारर इस फिल्म की मेकिंग के समय विवादों के सुर उठे थे. पेशवा बाजीराव प्रथम के वंशजों ने आरोप लगाया कि इसमें मराठा योद्धा, उनकी पत्नी काशीबाई और मस्तानी को दिखाते हुए तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है. फिल्म के गाने 'पिंगा' और डायलॉग 'बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नहीं' की भी काफी आलोचना हुई थी.

अकबर जोधा आशुतोष गोवारीकर की यह फिल्म 16वीं शताब्दी के मुगल शासक अकबर और राजपूत रानी जोधा बाई के प्रेम संबंधों पर आधारित थी. करणी सेना ने घटनाओं के ऐतिहासिक चित्रण में अशुद्धियों के लिए फिल्म की आलोचना की थी और कई जगह हुए विरोध-प्रदर्शनों के बाद इसे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड जैसे राज्यों में बैन कर दिया गया.

Web Title: Not only Tanaji, there has been controversy over many period drama films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे