Shabana Azmi Accident: महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर शबाना आजमी को लिखा रक्तपिपासु-नरभक्षी, UP सरकार ने किया सस्पेंड

By भाषा | Published: January 29, 2020 11:40 AM2020-01-29T11:40:06+5:302020-01-29T13:15:15+5:30

Shabana Azmi Car Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 18 जनवरी को हुई दुर्घटना में शबाना आजमी को सिर पर चोट लगी थी।

Noida Teacher Suspended For Objectionable Comment Against Shabana Azmi | Shabana Azmi Accident: महिला टीचर ने सोशल मीडिया पर शबाना आजमी को लिखा रक्तपिपासु-नरभक्षी, UP सरकार ने किया सस्पेंड

शबाना आजमी (फाइल फोटो)

Highlightsआजमी के ड्राइवर कामत पर लापरवाही से कार चलाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है। मृदुला शुक्ला ने फेसबुक पर सड़क हादसे में घायल शबाना आजमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी पर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बाल मुकुंद प्रसाद ने बताया कि दादरी में खगोड़ा विकास क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका मृदुला शुक्ला ने फेसबुक पर सड़क हादसे में घायल शबाना आजमी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

मृदुला शुक्ला ने फेसबुक पर लिखा था, हम रक्त पिपासु नरभक्षी हिन्दू घायल पड़ी शबाना आजमी और मृत्यु कामनारत गिद्ध जैसे आपत्तिजनक पोस्ट लिखे थे।

प्रसाद ने बताया कि शुक्ला की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली 1956 का सरासर उल्लंघन है, फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि निलंबन अवधि तक शुक्ला को उच्च प्राथमिक विद्यालय छायसा विकास क्षेत्र से संबद्ध कर दिया गया है। 

बता दें कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 18 जनवरी को हुई दुर्घटना में शबाना आजमी को सिर पर चोट लगी थी। अभिनेत्री और उनके कार चालक कमलेश कामत को नवी मुंबई स्थित एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें उसी दिन अंधेरी स्थित धीरूभाई अंबानी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया था। आजमी के ड्राइवर कामत पर लापरवाही से कार चलाने के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।

Web Title: Noida Teacher Suspended For Objectionable Comment Against Shabana Azmi

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे