पीएम मोदी और राहुल गांधी के बाद अब नितिन गडकरी पर बन रही है बायोपिक

By मेघना वर्मा | Published: February 16, 2019 12:18 PM2019-02-16T12:18:03+5:302019-02-16T12:18:03+5:30

फिल्म का नाम गडकरी रखा गया है। 12 फरवरी को जारी हुए इसके ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म में उनके बचपन से लेकर उनके राजनैतिक सफर को दिखाया जाएगा।

nitin gadkari biopic trailer lunche director says this is not a propaganda film | पीएम मोदी और राहुल गांधी के बाद अब नितिन गडकरी पर बन रही है बायोपिक

पीएम मोदी और राहुल गांधी के बाद अब नितिन गडकरी पर बन रही है बायोपिक

बॉलीवुड में राजनेताओं पर बनीं बायोपिक्स की भरमार सी आ चली है। ठाकरे, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक, एक्सिडेंटल प्राइमिनिस्टर, पीएम मोदी और माई नेम इज रागा के बाद अब एक और राजनैतिक धुरंधर पर फिल्म बन रही है। जी हां केंद्रीय मंत्री नितन गडकरी भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। नितिन गडकरी पर बनी फिल्म गडकरी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 

फिल्म का नाम गडकरी रखा गया है। 12 फरवरी को जारी हुए इसके ट्रेलर को देखकर ये कहा जा सकता है कि फिल्म में उनके बचपन से लेकर उनके राजनैतिक सफर को दिखाया जाएगा। नितिन गड़करी का स्वंय सेवक से निकलर बीजेपी में शामिल होना और उनका मंत्री बनने तक के सफर को इसमें दिखाया जाएगा। इसी साल इतनी सारी बायोपिक देखकर लग तो यही रहा है कि बॉलीवुड पर भी लोकसभा चुनाव का असर पड़ गया है।

कैसा है ट्रेलर

एक मिनट 45 सेकेंड के इस ट्रैलर को देखकर अभी ये कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि फिल्म कैसी होगी। मगर फिल्म के डायरेक्टर ने कहा है कि फिल्म में सिर्फ सही तथ्यों को दिखाया जाएगा। वहीं फिल्म में नितिन गडकरी का किरदार निभा रहे एक्टर में दम नहीं दिख रहा है। फिल्म के ट्रेलर में कोई ऐसी रोचक चीजें नहीं है जिनकी वजह से आप इस फिल्म की ओर आकर्षिक हों। 

फिल्म के निर्देशक अनुराग भुसारी ने कहा कि ये फिल्म नितिन गडकरी की तारीफ के लिए नहीं बनी है बल्कि इस फिल्म से उनके संघर्ष को दिखाया जाएगा। अब बताइए भला संघर्ष जीवन में कौन नहीं करता। अब और ज्यादा संघर्ष कीजिए क्या पता कल आपके ऊपर भी बायोपिक बन जाए। 

खैर डायरेक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने 20 क्रू  मेंम्बर्स के साथ इस फिल्म पर आखिरी साल सितंबर में काम शुरू किया था। इसकी शूटिंग नागपुर में हुई है। ये फिल्म क्राउड फंडिग से बनी फिल्म है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म 5 मार्च से पहले यू-ट्यूब पर रिलीज होगी।

Web Title: nitin gadkari biopic trailer lunche director says this is not a propaganda film

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे