निर्भया की वकील ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, लिखा- सुशांत सिंह राजपूत केस की हो CBI जांच

By मनाली रस्तोगी | Published: July 18, 2020 02:59 PM2020-07-18T14:59:51+5:302020-07-18T14:59:51+5:30

निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा (समृद्धि) ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के आत्महत्या मामले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर सीबीआई जांच की मांग की है।

Nirbhaya's lawyer tweeted to PM Modi, wrote- CBI investigation should be done in Sushant Singh Rajput case | निर्भया की वकील ने पीएम मोदी को किया ट्वीट, लिखा- सुशांत सिंह राजपूत केस की हो CBI जांच

सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग कर रहीं निर्भया की वकील (फाइल फोटो)

Highlightsनिर्भया की वकील सीमा कुशवाहा (समृद्धि) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया अनुरोधफैंस के साथ कुछ सेलेब्स भी कर रहे सीबीआई जांच की मांग

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है। मगर फैंस अपने पसंदीदा अभिनेता की मौत से अभी भी उभर नहीं पा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड में जारी नेपोटिज्म को लेकर भी फैंस लगातार स्टार किड्स और बड़े फिल्ममेकर्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पर सुशांत सुसाइड केस को लेकर सीबीआई जांच की मांग भी की जा रही है। 

सीमा ने पीएम मोदी से किया अनुरोध

ऐसे में अब निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा (समृद्धि) ने सुशांत के लिए ट्वीट किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट करते हुए मामला सीबीआई को सौंपने की मांग की है। अपने ट्वीट में सीमा ने लिखा, 'माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है। लेकिन एक महीने से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है। आपसे अनुरोध है कि हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिए।'

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने CBI जांच की ठुकराई मांग

मालूम हो, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत के सुसाइड मामले में सीबीआई जांच की मांग को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, 'मेरे पास भी कैंपेन के कई ट्वीट्स आए लेकिन मुझे लगता है कि सीबीआई जांच की आवश्यकता नहीं है। मुंबई पुलिस इस केस को सुलझा लेगी। मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही इसकी अंतिम रिपोर्ट की विस्तृत जानकारी साझा कर दी जाएगी।' बता दें, 34 वर्षीय सुशांत ने मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर पर 14 जून को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

Web Title: Nirbhaya's lawyer tweeted to PM Modi, wrote- CBI investigation should be done in Sushant Singh Rajput case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे