Nirbhaya Case: दोषियों को फांसी में देरी पर ​ऋषि कपूर का फूटा गुस्सा, कहा- तारीख पे तारीख...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 3, 2020 11:08 AM2020-03-03T11:08:11+5:302020-03-03T11:08:11+5:30

निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को मंगलवार सुबह छह बजे फांसी होनी थी। लेकिन फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है।

nirbhaya case rishi kapoor angry and say nirbhaya verdict ridiculous | Nirbhaya Case: दोषियों को फांसी में देरी पर ​ऋषि कपूर का फूटा गुस्सा, कहा- तारीख पे तारीख...

ऋषि कपूर (फाइल फोटो)

Highlights सोमवार को एक बार फिर से निर्भया के दोषियों की फांसी टल गई है। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस पर गुस्सा जाहिर किया है।

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही ऋषि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर बेवाकी से अपनी बात रखते नजर आते हैं। ऋषि हर एक सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे पर खुलकर बोलते हैं।पूरा देश निर्भया केस के हर पहलू पर नजर टिकाए बैठा हैं। सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर कब निर्भया के दोषियों को सजा मिलेगी।

वहीं इस पर एक्टर ऋषि कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया पेश की है। सोमवार को एक बार फिर से निर्भया के दोषियों की फांसी टल गई है। इस बात को लेकर हर किसी के अंदर गुस्सा देखते बन रहा है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने भी इस पर गुस्सा जाहिर किया है।

हर कोई एक लंब समय से हर को निर्भया के दोषियों के फांसी सजा के लिए इंतजार कर रहे है। बीते लंबे समय से बार बार दोषियों की फांसी लगातार टल रही है। वहीं, इस सोमवार को भी ऐसा ही हुआ जिसका अंदाजा था एक बार फिर से दोषियों की सजा टाल दी गई। इस बात पर ऋषि कपूर का गुस्सा फूट पड़ा है।

उन्होंने ट्वीटर पर अपनी एक फिल्म का फेमस डायलॉग पोस्ट किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'निर्भया केस। तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख। 'दामिनी।' बकवास है।' ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। लोग तरह तरह से अपनी बात रखते नजर आ रहे हैं।


आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को मंगलवार सुबह छह बजे फांसी होनी थी। लेकिन फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। इस बात से हर कोई में काफी गुस्सा है।

गौरबतल है कि ऋषि कपूर की फिल्म दामिनी 1993 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्री, अमरीश पुरी और सनी देओल ने काम किया था। फिल्म में रेप पीड़िता (मीनाक्षी) को न्याय पाने के लिए संघर्ष करते दिखाया गया था। सनी देओल ने एक वकील की भूमिका निभाई थी।वहीं सनी देओल कोर्ट मेंं कहते हैं- 'तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख...'।

Web Title: nirbhaya case rishi kapoor angry and say nirbhaya verdict ridiculous

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे