Nikam Film: अभिनेता राजकुमार राव ने पूरी की ‘निकम’ फिल्म की शूटिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 11, 2025 17:25 IST2025-11-11T17:25:09+5:302025-11-11T17:25:38+5:30

राव ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ की स्टोरी पर फिल्म निर्देशन टीम का एक पत्र सोमवार को साझा करते हुए इसकी घोषणा की। हस्तलिखित पत्र में अभिनेता की प्रशंसा की गई।

Nikam Film: Actor Rajkummar Rao has completed the shooting of the film 'Nikam' | Nikam Film: अभिनेता राजकुमार राव ने पूरी की ‘निकम’ फिल्म की शूटिंग

Nikam Film: अभिनेता राजकुमार राव ने पूरी की ‘निकम’ फिल्म की शूटिंग

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव ने लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम के जीवन पर आधारित ‘निकम’ फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। राव ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ की स्टोरी पर फिल्म निर्देशन टीम का एक पत्र सोमवार को साझा करते हुए इसकी घोषणा की। हस्तलिखित पत्र में अभिनेता की प्रशंसा की गई। 

पत्र में लिखा था, ‘‘राज सर... आज सच में यह कहना बहुत मुश्किल है कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है क्यूंकि हमने इस बीच आपके साथ कई दिन बिताए हैं, आपको इतनी शांति, ईमानदारी और शालीनता के साथ उज्ज्वल निकम में जान भरते हुए देखा है।’’ 

पत्र की तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘‘निकम टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।’’ अविनाश अरुण द्वारा निर्देशित इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजन हैं और इसमें वामिका गब्बी भी हैं। ‘भूल चूक माफ’ के बाद राव और गब्बी की जोड़ी इसमें एक बार फिर से देखने को मिलती है। 

राव की इससे पहले ‘मालिक’ फिल्म आई थी जो जुलाई में रिलीज़ हुई और इसका निर्देशन पुलकित ने किया था।

Web Title: Nikam Film: Actor Rajkummar Rao has completed the shooting of the film 'Nikam'

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे