'हाफ गर्लफ्रेंड', 'बेफिक्रे' और 'फितूर' से हटाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत! नेपोटिज्म पर फिर छिड़ी बहस

By मनाली रस्तोगी | Published: June 24, 2020 06:14 PM2020-06-24T18:14:31+5:302020-06-24T18:19:23+5:30

सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट और ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिनके अनुसार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को पहले 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'बेफिक्रे' और 'फितूर' जैसी फिल्में मिली थीं, लेकिन बाद में उन्हें इन फिल्मों से हटा दिया गया था।

Nepotism Debate sparks once again as Sushant Singh Rajput was removed from these films | 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'बेफिक्रे' और 'फितूर' से हटाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत! नेपोटिज्म पर फिर छिड़ी बहस

नेपोटिज्म पर फिर छिड़ी बहस, इन फिल्मों से हटाए गए थे सुशांत सिंह राजपूत (फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)

Highlightsसुशांत सिंह राजपूत की दुखद मौत के बाद एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी बनाम अंदरूनी के विवाद को सामने ला दिया हैसुशांत की मौत ने बॉलीवुड को आत्मचिंतन करने पर मजबूर कर दिया है कि बाहरी लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाने में इतना संघर्ष क्यों करना पड़ता है, जिसपर कई निर्देशकों और अभिनेताओं का कथित रूप से नियंत्रण है

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से बॉलीवुड में एक बार फिर बाहरी बनाम अंदरूनी विवाद शुरू हो गया है। इसके साथ ही, फैंस लगातार फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) और खेमेबाजी (लॉबिंग) को लेकर सेलेब्स को खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसके चलते कई स्टार किड्स की आलोचना भी की जा रही है। 

वायरल हो रहे ट्वीट

इस बीच ट्विटर पर कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं, जिनके तहत पहले 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'बेफिक्रे' और 'फितूर' जैसी फिल्में सुशांत को मिली थीं। मगर बाद में 'हाफ गर्लफ्रेंड' में अर्जुन कपूर, 'बेफिक्रे' में रणवीर सिंह और 'फितूर' में आदित्य कपूर ने उनकी जगह ले ली। इस ट्वीट के सामने आने से एक बार फिर सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है। 

चेतन भगत का ट्वीट हुआ वायरल

यही नहीं, चेतन भगत का भी एक पुराना पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वो सुशांत को 'हाफ गर्लफ्रेंड' में कास्ट किए जाने की अनाउंसमेंट कर रहे थे और उन्हें इसके लिए बधाई भी दे रहे थे। ऐसे में ये सभी पोस्ट और ट्वीट सामने आने के बाद ट्रोलर्स ने स्टार किड्स को आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया है। चेतन का जो पोस्ट वायरल हो रहा है उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'ये बताते हुए काफी खुशी हो रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत मोहित सुरी के निर्देशन में बनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में लीड रोल करेंगे। शूटिंग 2016 से शुरू होगी।'

डिप्रेशन में सुशांत

बता दें, 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपार्टमेंट के अपने फ्लैट में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पटना में जन्मे सुशांत ने टेलीविजन इंडस्ट्री में मशहूर होने के बाद सात साल पहले आई फिल्म 'काई पो छे' बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद सुशांत ने फिल्म इंडस्ट्री को 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट दीं। वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन के शिकार थे।  

Web Title: Nepotism Debate sparks once again as Sushant Singh Rajput was removed from these films

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे