बिग बी और अभिषेक बच्चन की तबीयत को लेकर नेपाल के पीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

By मनाली रस्तोगी | Published: July 12, 2020 04:43 PM2020-07-12T16:43:37+5:302020-07-12T16:43:37+5:30

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। ऐसे में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने दोनों के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Nepal Prime Minister KP Sharma Oli wishes Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan good health and speedy recovery | बिग बी और अभिषेक बच्चन की तबीयत को लेकर नेपाल के पीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

बिग बी और अभिषेक बच्चन की तबीयत को लेकर नेपाल के पीएम ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Highlightsअमिताभ बच्चन की पोस्ट के कुछ ही मिनट बाद ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट पर शुभचिंतकों द्वारा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना वाले संदेश पोस्ट किए जाने लगे थेअब नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दोनों के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से तमाम बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस लगातार उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, दोनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी शनिवार को दी। 

नेपाल के पीएम ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

इस बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने दोनों के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। बता दें, 77 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा था, 'जांच में मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। अस्पताल अधिकारियों को सूचना दे रहा है। परिजनों और स्टाफ की भी जांच करा ली गई हैं। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिन में मेरे संपर्क में आने वाले लोगों से भी अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें।'

अभिषेक ने किया था ट्वीट

यही नहीं, अभिषेक बच्चन ने भी ट्वीट कर लिखा था, 'आज मेरे पिता और मुझमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। हम दोनों को हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी जरूरी अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार तथा सभी स्टाफ सदस्यों की जांच की जा रही है। बीएमसी के अधिकारी संपर्क में हैं और हम उनके मुताबिक नियमों का पालन कर रहे हैं।' वहीं, अब ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

Web Title: Nepal Prime Minister KP Sharma Oli wishes Amitabh Bachchan and Abhishek Bachchan good health and speedy recovery

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे