'हर हर महादेव' फिल्म पर विवाद, संभाजी की चेतावनी के बाद एनसीपी नेता ने रोकी स्क्रीनिंग, देखें वीडियो

By भाषा | Published: November 8, 2022 08:24 AM2022-11-08T08:24:11+5:302022-11-08T08:37:17+5:30

शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी छत्रपति ने (हाल ही में रिलीज हुई) मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' और 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' (एक आगामी फिल्म) पर नाराजगी व्यक्त की।

NCP leader Jitendra Awadh stopped screening of film Har Har Mahadev in Pune Thane Sambhaji warning video | 'हर हर महादेव' फिल्म पर विवाद, संभाजी की चेतावनी के बाद एनसीपी नेता ने रोकी स्क्रीनिंग, देखें वीडियो

'हर हर महादेव' फिल्म पर विवाद, संभाजी की चेतावनी के बाद एनसीपी नेता ने रोकी स्क्रीनिंग, देखें वीडियो

Highlights पूर्व राज्यसभा सदस्य और कोल्हापुर शाही परिवार के वंशज संभाजी छत्रपति ने चेतावनी दी थी।संभाजी ने चेताया था कि छत्रपति के जीवन पर आधारित फिल्मों में तथ्यों को गलत तरीके से पेश किया जाएगा तो इसका विरोध करेंगे।

पुणेः महाराष्ट्र के पुणे और ठाणे में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोप में सोमवार को मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' के खिलाफ प्रदर्शन हुए, जिसके बाद फिल्म का प्रदर्शन रोक दिया गया। पुणे शहर में, मराठा संगठन के सदस्यों ने फिल्म के शो में व्यवधान पैदा किया जबकि ठाणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता व पूर्व मंत्री जितेंद्र अवध के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर एक सिनेमाघर में फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी।

एक दिन पहले, पूर्व राज्यसभा सदस्य और कोल्हापुर शाही परिवार के वंशज संभाजी छत्रपति ने चेतावनी दी थी कि यदि महान योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज पर आधारित किसी भी आगामी फिल्म में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाता है, तो वह ऐसी फिल्मों का विरोध करेंगे और उनकी रिलीज को रोकने के लिए सभी प्रयास करेंगे।

शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी छत्रपति ने (हाल ही में रिलीज हुई) मराठी फिल्म 'हर हर महादेव' और 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' (एक आगामी फिल्म) पर भी नाराजगी व्यक्त की। संभाजी ब्रिगेड के नेता संतोष शिंदे ने कहा, “संभाजी ब्रिगेड' के सदस्यों ने पुणे के एक सिनेमाघर में 'हर हर महादेव' की स्क्रीनिंग रोक दी और सिनेमाघर मालिक को चेतावनी दी। 'हर हर महादेव' में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है, जबकि जबकि 'वेदत मराठे वीर दौडले सात' में 'मावले' (छत्रपति शिवाजी महाराज के सैनिक) का भयावह चित्रण किया गया है।”

Web Title: NCP leader Jitendra Awadh stopped screening of film Har Har Mahadev in Pune Thane Sambhaji warning video

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे