National Film Award 2024: 'कंतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को समर्पित किया पुरस्कार, कन्नड़ एक्टर ने जीता सबका का दिल

By अंजली चौहान | Updated: August 17, 2024 11:45 IST2024-08-17T11:45:13+5:302024-08-17T11:45:23+5:30

National Film Award 2024: 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में कंतारा के लिए ऋषभ शेट्टी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। उन्होंने यह पुरस्कार पुनीथ राजकुमार, दर्शकों और दैव नर्तकों को समर्पित किया।

National Film Award 2024 Kantara star Rishab Shetty dedicated the award to late actor Puneet Rajkumar Kannada actor won everyone heart | National Film Award 2024: 'कंतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को समर्पित किया पुरस्कार, कन्नड़ एक्टर ने जीता सबका का दिल

National Film Award 2024: 'कंतारा' स्टार ऋषभ शेट्टी ने दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को समर्पित किया पुरस्कार, कन्नड़ एक्टर ने जीता सबका का दिल

National Film Award 2024: कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी को 78वें नेशनल  फिल्म अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है। ऋषभ ने इस पुरस्कार को पाकर सभी का शुक्रिया किया और खुशी जाहिर की है। ऋषभ की फिल्म कंतारा जो साउथ से लेकर हिंदी पट्टी के दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही, उसी फिल्म के लिए शेट्टी को बेस्ट एक्टर पद से नवाजा गया है। इस अवॉर्ड को पारक ऋषभ ने बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। ऋषभ शेट्टी ने कहा कि वह अपना पुरस्कार दिवंगत कन्नड़ फिल्म उद्योग के सुपरस्टार पुनीत राजकुमार, दिव्य और दैव नर्तकों  को समर्पित करेंगे। बेंगलुरु में घोषणा के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ऋषभ शेट्टी ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि वह यह पुरस्कार पुनीत राजकुमार (अप्पू सर), दिव्य और नर्तकों को समर्पित करते हैं।

ऋषभ ने कहा, शुरू से, मैं कह रहा हूं कि मैं यह पुरस्कार पुनीत राजकुमार, कन्नड़ के लोगों और नर्तकों को समर्पित करता हूं। मैं होम्बले फिल्म्स की फिल्म 'कंटारा' की टीम को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। होम्बले प्रोडक्शंस को चार पुरस्कार मिले हैं।"

एक्टर ने कहा, ""मैं घोषणा देख रहा था और पुरस्कार की घोषणा होने पर मैं रोमांचित था। कन्नड़ फिल्म उद्योग बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है और इसीलिए आज यह पुरस्कार मिला है। मैं फिल्म की टीम के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। फिल्म पर काम करने वाले डीओपी और कॉस्ट्यूम डिजाइनर मेरी पत्नी प्रज्ञा शेट्टी ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई। अजनेश लोकनाथ का संगीत भी बहुत महत्वपूर्ण था। मैं फिल्म के सभी कलाकारों और तकनीकी क्रू और प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स का शुक्रिया अदा करता हूं।"

उन्होंने कहा, ""जब लोगों को फिल्म पसंद आती है, तो हमारी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। जब कोई पुरस्कार मिलता है, तो जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। जब मुझे पुरस्कार मिला, तो मेरी पत्नी प्रज्ञा ने सबसे पहले मुझे बधाई दी और वह बहुत खुश थीं। केजीएफ चैप्टर 1 और 2 फेम यश सर ने भी मुझे बधाई देने के लिए फोन किया। सभी ने बताया कि जब मेरी बेटी आई तो वह देवी लक्ष्मी की तरह थी। अब, वरमहालक्ष्मी के त्योहार के साथ, खुशी दोगुनी हो गई है।"

70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा शुक्रवार को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई। यह समारोह भविष्य की तारीख में आयोजित किया जाएगा। 

Web Title: National Film Award 2024 Kantara star Rishab Shetty dedicated the award to late actor Puneet Rajkumar Kannada actor won everyone heart

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे