राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म डायरेक्टर बुद्धदेब दासगुप्ता का निधन, पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने जताया शोक

By भाषा | Published: June 10, 2021 11:09 AM2021-06-10T11:09:10+5:302021-06-10T11:48:00+5:30

Buddhadeb Dasgupta: बुद्धदेब दासगुप्ता का निधन हो गया है। वे 77 साल के थे। बंगाली फिल्म जगत से जुड़े बुद्धदेब दासगुप्ता लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे।

National Award winning film director Buddhadeb Dasgupta passes away | राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म डायरेक्टर बुद्धदेब दासगुप्ता का निधन, पीएम मोदी और ममता बनर्जी ने जताया शोक

बुद्धदेब दासगुप्ता का निधन (फोटो- ट्विटर)

Highlights बुद्धदेब दासगुप्ता 77 साल के थे, लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थेहर हफ्ते दो बार उनका नियमित रूप से डायलासिस होता थाकोलकाता में गुरुवार तड़के हुआ बुद्धदेब दासगुप्ता का निधन

कोलकाता: प्रख्यात फिल्म निर्देशक बुद्धदेब दासगुप्ता का उम्र संबंधी बीमारियों के चलते गुरुवार तड़के यहां उनके आवास पर निधन हो गया। परिवार के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

दासगुप्ता 77 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और उनकी पहली शादी से दो बेटियां हैं। परिवार के सदस्यों ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से ग्रस्त थे और हर हफ्ते दो बार उनका नियमित रूप से डायलासिस होता था।

उनके निधन पर दुख जाहिर करते हुए फिल्मकार गौतम घोष ने कहा, “बुद्ध दा खराब सेहत के बावजूद फिल्म बना रहे थे, लेख लिख रहे थे और सक्रिय थे। उन्होंने स्वस्थ न होते हुए भी टोपे और उरोजहाज का निर्देशन किया। उनका जाना हम सबके लिए बहुत बड़ा नुकसान है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुद्धदेब दासगुप्ता के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी विविधतापूर्ण कृतियों ने समाज के सभी वर्गों के दिलों के तार छुए। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन से दुखी हूं। उनके विविधतापूर्ण कार्यों ने समाज के सभी वर्गों के दिलों के तार छुए। वह एक प्रसिद्ध विचारक और कवि भी थे। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के सदस्यों और उनके चाहने वालों के साथ हैं।’’

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। बनर्जी ने ट्विटर पर कहा, “प्रख्यात फिल्मकार बुद्धदेव दासगुप्ता के निधन से दुखी हूं। अपने काम के जरिए उन्होंने सिनेमा की भाषा को अनूठी बना दिया। उनका निधन फिल्म समुदाय के लिए बड़ा नुकसान है। उनके परिवार, सहयोगियों एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं।”

Web Title: National Award winning film director Buddhadeb Dasgupta passes away

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे