नसीरुद्दीन शाह ने तालिबानी समर्थकों पर की तीखी टिप्पणी, कहा हिंदुस्तान इस्लाम है अलहदा

By वैशाली कुमारी | Published: September 1, 2021 05:21 PM2021-09-01T17:21:44+5:302021-09-01T17:24:49+5:30

मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले लोगों पर तीखी टिप्पणी की है। नसरुद्दीन शाह ने कहा कि हिंदुस्तान का इस्लाम अलहदा है। 

Naseeruddin Shah made a scathing remark on Taliban supporters | नसीरुद्दीन शाह ने तालिबानी समर्थकों पर की तीखी टिप्पणी, कहा हिंदुस्तान इस्लाम है अलहदा

नसीरुद्दीन शाह

Highlights नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि भारतीय इस्लाम  हमेशा से दुनिया के दूसरे हिस्सों के इस्लाम से अलग रहा हैउन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबानियों की वापसी पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से मानवीय अधिकारों के उल्लंघन पर भारत समेत पूरे विश्व में बहस जारी है। बहस में एक तरफ एक तबका आम अफ़गानों के मानवाधिकारों को लेकर आवाज उठाता है तो वही दूसरा तबका तालिबानियों का समर्थन करता है। इस बहस में आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े मशहूर दिग्गज भी शामिल हैं। ऐसे में मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने तालिबान का समर्थन करने वाले लोगों पर तीखी टिप्पणी की है। नसरुद्दीन शाह ने कहा कि हिंदुस्तान का इस्लाम अलहदा है। 

फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने तालिबानियों के समर्थकों पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि दुनिया के कई हिस्से में जो इस्लामी प्रथाएं और रिवाज हैं हिंदुस्तान में उससे काफी अलग मान्यताएं हैं। तालिबान की जीत का जश्न मनाने वालों पर अभिनेता ने कहा हिंदुस्तान इस्लाम काफी अलग है। उनकी ऑडियो रिकॉर्ड  क्लिप सामने आई है जिसमें वह तालिबानियों का स्वागत करने वालों की निंदा करते हुए सुनाई दे रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबानियों की वापसी पूरे विश्व के लिए चिंता का विषय है, कुछ हिंदुस्तानी मुसलमान इन बर्बर लोगों के लिए जश्न मना रहे हैं जो कि चिंता की बात है और खतरनाक भी है। हर मुस्लिम को खुद से पूछना चाहिए कि क्या उन्हें इस्लाम का आधुनिक स्वरूप चाहिए या फिर कई सदियों पुराने बर्बर रीति रिवाज। 

 नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि भारतीय इस्लाम हमेशा से दुनिया के दूसरे हिस्सों के इस्लाम से अलग रहा है। अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा कि मैं दुआ करता हूं कि हिंदुस्तानी इस्लाम कभी इस तरह ना बदले कि हम उसे कभी पहचान ना पाए।

Web Title: Naseeruddin Shah made a scathing remark on Taliban supporters

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे