अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हुआ दमदार पोस्टर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 13, 2019 13:57 IST2019-03-13T13:57:29+5:302019-03-13T13:57:29+5:30

पीएम मोदी के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज को उमेश शुक्ला डायरेक्ट करेंगे।

narendra modi web series named modi film oh my god director | अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हुआ दमदार पोस्टर

अब इस वेब सीरीज में नजर आएंगे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव से पहले रिलीज हुआ दमदार पोस्टर

लोकसभा चुनाव से पहले जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म फैंस को पर्दे पर मिलने की उम्मीद है। उससे पहले फैंस पीएम को वेब सीरीज के जरिए देखेंगे।  देश के प्रधानमंत्री पर हाल ही में एक फिल्म बननी शुरू हुई है और अब नरेंद्र मोदी वेब की दुनिया में भी अपने रखने जा रही हैं।

खबर के अनुसार पीएम मोदी के जीवन पर आधारित इस वेब सीरीज को उमेश शुक्ला डायरेक्ट करेंगे। साथ ही इसका नाम भी मोदी ही रखा गया है। इस खास सीरीज के 10 भाग होंगे। ये वेब सीरीज़ 10 भागों में होगी और इसे एरोस नाऊ (एरोस का वेब विभाग) और उमेश शुक्ला व् आशीष वाघ की कंपनी बेंचमार्क पिक्चर्स बनाएगी।



इस वेबसीरीज में पीएम के जीवन के हर पहलू को पेश किया जाएगा। इसके पहले पोस्टर को पेश करते हुए साफ कर दिया गया है कि ये अप्रैल में फैंस के सामने पेश होगी। 

ऐसे में साफ है कि फिल्म से पहले फैंस वेबसीरीज के जरिए पीएम से रुबरु होने वाले हैं। अब देखना होगा कि इस सीरीज में पीएम के जीवन के किन हिस्सों को पेश किया जाता है और क्या इसका लाभ मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में होगा। 

Web Title: narendra modi web series named modi film oh my god director

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे