#MeToo:तनुश्री दत्ता पर 25 करोड़ के मानहानि के दावे के बाद एक और आफत, हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 12, 2020 01:40 PM2020-03-12T13:40:42+5:302020-03-12T13:43:39+5:30

तनुश्री दत्ता पहले ही नाना पाटेकर के एनजीओ पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। तनुश्री कोर्ट में अनुपस्थित रही जिसके बाद न्यायमूर्ति एके मेनन ने एनजीओ को राहत प्रदान की।

Nana Patekar’s NGO slaps Rs 25-cr suit on Tanushree | #MeToo:तनुश्री दत्ता पर 25 करोड़ के मानहानि के दावे के बाद एक और आफत, हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश

#MeToo:तनुश्री दत्ता पर 25 करोड़ के मानहानि के दावे के बाद एक और आफत, हाईकोर्ट ने जारी किया निर्देश

Highlightsतनुश्रूी दत्त काफी समय से मीडिया और फिल्म से दूर थीं।तनुश्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर के नाम और फाउंडेशन के खिलाफ आरोप लगाने से रोक दिया है।

तनुश्रूी दत्त काफी समय से मीडिया और फिल्म से दूर थीं। वह उस वक्त सुर्खियों में एक बार फिर से आएं थीं जब उन्होंने एक्टर नाना पाटेकर पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में अब नाना पाटेकर के एनजीओ नाम फाउंटेशन ने तनुश्री दत्ता पर 25 करोड़ का मानहानि का दावा ठोका है। तनुश्री की मुसीबतें यहीं नहीं रुकी हैं। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने तनुश्री को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाना पाटेकर के नाम और फाउंडेशन के खिलाफ आरोप लगाने से रोक दिया है।

तनुश्री दत्ता पहले ही नाना पाटेकर के एनजीओ पर भ्रष्टाचार समेत कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं।  तनुश्री कोर्ट में अनुपस्थित रही जिसके बाद न्यायमूर्ति एके मेनन ने एनजीओ को राहत प्रदान की।मुंबई मिरर की खबर के अनुसार हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में नाना पाटेकर और मकरंद अनासपुरे के द्वारा शुरू किए गए इस एनजीओ ने कहा है ति वह लगातार किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।

लेकिन तनुश्री दत्त ने प्रेस कॉन्प्रेंस करके एनजीओ पर झूठ आरोप लगाए जिससे फाउंडेशन की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंची है।  दरअसल हाल ही में मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि पुलिस द्वारा उनके यौन उत्पीड़न के केस को बंद किए जाने के खिलाफ उन्होंने एक याचिका दायर की है। 

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने कहा था कि वह फाउंटेशन के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग करेंगी। तनुश्री ने कहा कि पिछली बार जब नाना ने मुझे रोकने के लिए मानहानि की तो मैंने पुलिस शिकायत से जवाब दिया था। मैं एक प्रतिभाशाली एक्ट्रेस हुआ करती थी लेकिन इन लोगों के द्वारा लगातार परेशान करने के बाद मेरा करियर एक तरह से रुक गया।

गौरतलब है कि करीब दो साल पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' पर साल 2008 में यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए भारतीय सिनेमा जगत में मीटू अभियान के तहत पहला आरोप लगाया था। 

Web Title: Nana Patekar’s NGO slaps Rs 25-cr suit on Tanushree

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे