राजीव गांधी हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं 'धनक' के निर्देशक नागेश कुकुनूर, इस किताब पर है आधारित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2022 03:31 PM2022-09-06T15:31:37+5:302022-09-06T16:01:18+5:30

निर्देशक नागेश कुकुनूर ने बताया, “मैं राजीव गांधी के असैसिन नाईंटी डेजः द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट से एडैप्टेड एक थ्रिलिंग और दिल्चप्स कहानी बनाने के लिए काफी उत्सुक हूं।

Nagesh Kukunoor direct webseries on Rajiv Gandhi assassination based on Anirudhya Mitra's book | राजीव गांधी हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं 'धनक' के निर्देशक नागेश कुकुनूर, इस किताब पर है आधारित

राजीव गांधी हत्याकांड पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं 'धनक' के निर्देशक नागेश कुकुनूर, इस किताब पर है आधारित

Highlightsवेब सीरीज ‘नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज असैसिन’ पर आधारित है। इस वेब सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट करने जा रहा है।

मुंबईः बॉलीवुड निर्देशक नागेश कुकुनूर राजीव गांधी हत्याकांड पर आधारित वेबसीरीज बनाने जा रहे हैं। नागेश धनक और लक्ष्मी जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं।  इस वेब सीरीज का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट करने जा रहा है। नागेश कुकुनूर के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज अनिरुध्य मित्र की बुक ‘नाइनटी डेज: द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट फॉर राजीव गांधीज असैसिन’ पर आधारित है।

निर्देशक नागेश कुकुनूर ने बताया, “मैं राजीव गांधी के असैसिन नाईंटी डेजः द ट्रू स्टोरी ऑफ द हंट से एडैप्टेड एक थ्रिलिंग और दिल्चप्स कहानी बनाने के लिए काफी उत्सुक हूं। अप्लॉज एंटरटेनमेंट के साथ सहयोग करना हमेशा एक समृद्ध और रचनात्मक रूप से संतोषजनक अनुभव रहा है।”

अनिरुद्धय मित्रा ने कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नागेश कुकुनूर जैसे मंझे हुए निर्देशक में बन रही यह सीरिज बहुत ही रोमांचक होगी।” गौरतलब है कि नागेश कुकुनूर धनक ( 2015), लक्ष्मी (2014), हैदराबाद ब्लूज (1998), इकबाल (2005) जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। 

Web Title: Nagesh Kukunoor direct webseries on Rajiv Gandhi assassination based on Anirudhya Mitra's book

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे