निधन की अफवाह पर मुमताज का फूटा गुस्सा, कहा-ये कोई मजाक है क्या?...जब मैं मरूंगी...

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 22, 2020 12:59 PM2020-05-22T12:59:07+5:302020-05-22T12:59:07+5:30

Mumtaz Death News एक्ट्रेस ने खुद स्टेटमेंट जारी किया है जिसके साथ उन्होंने अपने स्वस्थ होने की जानकारी भी दी है साथ ही ऐसी खबरें उड़ाने वालों पर अपना गुस्सा भी ज़ाहिर किया है।

mumtaz death news hits the internet again actress break silence | निधन की अफवाह पर मुमताज का फूटा गुस्सा, कहा-ये कोई मजाक है क्या?...जब मैं मरूंगी...

निधन की अफवाह पर मुमताज का फूटा गुस्सा (फाइल फोटो)

Highlightsवेटरन एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबर एक बार सुर्खियों में है। अब निधन की अफवाह पर खुद मुमताज का गुस्सा फूटा है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर मशहूर प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर तक कई सितारों के निधन की झूठी खबरें इंटरनेट पर वायरल हो चुकी हैं। ऐसे में आए दिन किसी न किसी कलाकार के निधन की खबरें अफवाह के तौर पर उड़ती रहती हैं। कई बार इन सेलेब्स को खुद इंटरनेट के माध्यम से सफाई देने पड़ती है कि जो खबरें आ रही हैं वो सरासर गलत हैं, जिसके बाद इनके फैंस को शांति मिलती है। इस बार इस लिस्ट में एक्ट्रेस मुमताज शामिल हुई हैं।

वेटरन एक्ट्रेस मुमताज के निधन की खबर एक बार सुर्खियों में है। एक्ट्रेस बिल्कुल ठीक हैं लेकिन पंजाब के एक मिनिस्टर ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब मुमताज को लेकर ऐसी अफवाह उड़ी हो। बीते साल भी ऐसी ही खबर ने सबको चौंका दिया था। यह अफवाह मई में ही फैली थी और इस साल एक बार फिर इसी महीने में सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रही है। अब निधन की अफवाह पर खुद मुमताज का गुस्सा फूटा है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा है कि मैं जुंदा हूं और पूरी तरह से ठीक भी हूं। इस बात की मुझे खुशी है कि इस बात की जांच करने के लिए मुझे कॉल किया गया। मुझे नहीं पता ऐसी खबर जानबूझ के कौन फैलाता है।  ये कोई मजाक है क्या? बीते साल भी ऐसी ही अफवाह उड़ी थी और इससे मेरा परिवार परेशान हो गया था, और मैं खुद भी बहुत परेशान हो गई थी। लॉकडाउन के दौरान मैं अपनी बेटी, दामाद, पति और नाती-नवासियों के साथ लंदन में रह रही हूं और पूरी तरह ठीक हूं। मेरे और रिश्तेदारों ने भी ये खबर सुनी और वो लोग भी परेशान हो गए। लोग मुझे क्यों मारना चाहते हैं? जब वक्त आएगा तो मैं खुद चली जाऊंगी। 

जब मैं मरूंगी तो ये कोई सीक्रेट नहीं होगा मेरा परिवार खुद सबको ऑफीशियली बताएगा। आपको बता दें कि पिछले साल भी ये खबर आई थी कि मुमताज़ का निधन हो गया है जिसके बाद परिवार की तरफ से स्टेटमेंट आया था और उन्होंने खबरों को झूठा बताया था। 

पंजाब के मंत्री का ट्वीट

यह गलतफहमी पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत एस सोढ़ी के ट्वीट के बाद फैली, सोढ़ी ने ट्वीट किया, ''मुमताजजी नहीं रहीं! यह मेरे लिए बड़ा झटका है। मैंने बहुत करीबी दोस्त को खो दिया। कुछ महीने पहले उनसे लंदन में मुलाकात हुई थी, हमेशा जीवन से भरीं, उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, आप चलीं गईं लेकिन आपको कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

ऐसी खबरों से एक्ट्रेस मुमताज का पूरा परिवार दंग रह गया है।उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि इस तरह की अफवाह सोशल मीडिया पर किसने फैलाई है? इस खबर को गलत बताते हुए मुमताज (Mumtaz) के परिवार ने नवभारत टाइम्स को बताया है कि, 'वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और परिवार के साथ हैं। वो अपना ख्याल रखती हैं। फैंस इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दे।'

Web Title: mumtaz death news hits the internet again actress break silence

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे