एक बार फिर विवादों से घिरीं कंगना, पुलिस ने जारी किया समन

By स्वाति सिंह | Published: August 19, 2018 07:50 PM2018-08-19T19:50:01+5:302018-08-19T19:50:01+5:30

कंगना का दावा है कि घर खरीदते वक्त 20 लाख रुपये बकाया रह गया था जिसका भुगतान वह अब कर चुकी हैं। इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप लगाया।

mumbai police issue summons against Kangana ranaut | एक बार फिर विवादों से घिरीं कंगना, पुलिस ने जारी किया समन

एक बार फिर विवादों से घिरीं कंगना, पुलिस ने जारी किया समन

मुंबई, 19 अगस्त:बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिर एक नए विवाद में फंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, मुंबई के खार पुलिस स्टेशन ने कंगना रनौत और उनकी बहन रंगौली को समन भेजा है। मुंबई के ही एक प्रॉपर्टी डीलर की शिकायत के बाद उन्हें समन भेजा गया है। आरोप यह है कि कंगना ने पाली हिल में एक बंगला खरीदा था लेकिन अभी तक उसकी पेमेंट पूरी नहीं की है।

वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंगना का दावा है कि घर खरीदते वक्त 20 लाख रुपये बकाया रह गया था जिसका भुगतान वह अब कर चुकी हैं। इसके साथ ही प्रॉपर्टी डीलर पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा डील के बाद अब प्रॉपर्टी डीलर और ज्यादा पैसों की मांग कर रहा है। बता दें कि जुलाई में प्रॉपर्टी डीलर ने खार पुलिस स्टेशन में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद अब पुलिस ने कंगना और उनकी बहन के खिलाफ समन जारी किया है। 

बता दें कि हाल ही में कंगना रानौत की मच अवेटेड फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का पहला पोस्‍टर रिलीज हुआ है। इस फिल्‍म कहानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है, जिसमें कंगना लीड रोल में हैं। कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी तात्या टोपे, सोनू सूद सदाशिव और अंकिता लोखंडे झलकारी बाई की भूमिका में नजर आएंगी। 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' 25 जनवरी 2019 को रिलीज होगी। कंगना की इस फिल्म को लेकर विवाद भी हो चुका है।आरोप है कि फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ किया गया है। 

बता दें कि साल 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं। वहीं इस फिल्म के अलावा कंगना 'मेन्टल है क्या' में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ राजकुमार राव भी होंगे। प्रकाश कोवेलामुडी की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले उन्होंने तेलुगु सिनेमा के लिए कई सारी फिल्में बनाई है। 

Web Title: mumbai police issue summons against Kangana ranaut

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे